सलमान खान ने लिया चौंकाने वाला फैसला, अब नहीं करेंगे किसी भी Bollywood डायरेक्टर्स के साथ काम !

सलमान खान अब नहीं करेंगे किसी भी Bollywood डायरेक्टर्स के साथ काम : Salman Khan Will Not Work any Hindi Film Directors

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 10:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

Salman's temperature is high, scolds Tina fiercely

मुंबई । सुपरस्टार सलमान खान हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते है। बीते कुछ सालों से सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस में पहले जैसा धमाल मचा नहीं पा रही है। रेस 3, जय हो, ट्यूबलाइट और राधे जैसी फिल्मों ने उनका करियर ग्रॉफ गिरा दिया। ओटीटी में रिलीज हुई राधे को खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। सलमान की दबंग 3 भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।   >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

 

यह भी पढ़े :  Rajyotsava 2022 Live Updates: छत्तीसगढ़ की धरती पर थिरके विदेशी कलाकार, अपने देश की संस्कृति की दी मनमोहक प्रस्तुति

 

इन सब वजहों से सलमान खान ने एक बड़ा फैसला लिया। लगातार फ्लॉप फिल्मों के चलते  Bollywood डायरेक्टर्स के साथ काम करने से एक्टर ने इंकार कर दिया है। टाइगर 3 और किसी का भाई किसी की जान कंप्लीट करने के बाद वो साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली कुमार और विक्रम फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ काम करने वाले है। अभी जो रिपोर्ट निकल कर सामने आ रही है। उसके मुताबिक सलमान खान ने एटली कुमार के साथ काम करने की इच्छा जताई है। जिसके बाद निर्देशक एटली कुमार सुपरस्टार सलमान खान के लिए अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि पहले वो शाहरुख खान की फिल्म जवान को पूरा करेंगे।एटली कुमार के बाद सलमान लोकेश कनगराज के साथ काम करने वाले है। जिसकी अधिकारिक पुष्टी सलमान खान के बर्थडे के मौके पर हो सकती है।

 

 

यह भी पढ़े :  हाय रे हैवानियत! 4 साल की मासूम का अपहरण कर किया गंदा काम, झांडियो में मिली बच्ची, नजारा देख लोगों के रोंगटे हुए खड़े