इन दिनों भाईजान करियर की रेस में तेजी से दौड़ रहे हैं. “टाइगर जिंदा है” की दहाड़ अभी तक सिनेमा हॉलों में सुनाई दे रही है, और हां सलमान खान जिंदगी की रेस के साथ- साथ ‘रेस-3’ की शूटिंग भी कर रहे हैं. आपको याद होगा कुछ दिन पहले रेस-3 के सेट पर अनिल कपूर का बड़े ही मजेदार अंदाज में जन्मैदिन मनाया गया और अब बारी है प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की. आज भाईजान के पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है. लेकिन रमेश तौरानी उनके साथ तबसे हैं जब ये सब नहीं था. आज प्रोड्यूसर रमेश तौरानी का ही जन्मंदिन है और सलमान खान ने उन्हें एक ट्वीट के जरिए बधाई दी है
Another #WayBackWednesday picture of @BeingSalmanKhan with @RameshTaurani during the music release of Patthar Ke Phool. The songs are forever nostalgic – https://t.co/dM7DEyX98X #HappyBirthdaySalmanKhan #SalmanKhan pic.twitter.com/8Ezy68A5sF
— Tips Films & Music (@tipsofficial) December 27, 2017
सलमान ने रमेश तौरानी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई रमेश तौरानी. इस ट्वीट के साथ सलमान ने एक फोटो भी ट्वीट किया है, जिसमें सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम और फिल्मव के डायरेक्टनर रेमो डिसूजा नजर आ रहे हैं.
वेब डेस्क, IBC24