सलमान ने निर्देशक रमेश तौरानी को जन्मदिन की बधाई दी, शेयर की तस्वीर

सलमान ने निर्देशक रमेश तौरानी को जन्मदिन की बधाई दी, शेयर की तस्वीर

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

इन दिनों भाईजान करियर की रेस में तेजी से दौड़ रहे हैं. “टाइगर जिंदा है” की दहाड़ अभी तक सिनेमा हॉलों में सुनाई दे रही है,  और हां सलमान खान जिंदगी की रेस के साथ- साथ ‘रेस-3’ की शूटिंग भी कर रहे हैं. आपको याद होगा कुछ दिन पहले  रेस-3 के सेट पर अनिल कपूर का बड़े ही मजेदार अंदाज में जन्मैदिन मनाया गया और अब बारी है प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की. आज भाईजान के पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है. लेकिन रमेश तौरानी उनके साथ तबसे हैं जब ये सब नहीं था. आज प्रोड्यूसर रमेश तौरानी का ही जन्मंदिन है और सलमान खान ने उन्‍हें एक ट्वीट के जरिए बधाई दी है

सलमान ने रमेश तौरानी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई रमेश तौरानी.  इस ट्वीट के साथ सलमान ने एक फोटो भी ट्वीट किया है,  जिसमें सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम और फिल्मव के डायरेक्टनर रेमो डिसूजा नजर आ रहे हैं.

 

वेब डेस्क, IBC24