संकट में सलमान की टाइगर 3 ! क्या रिलीज से पहले स्पाई यूनिवर्स की ये फिल्म फ्लॉप हो जाएगी….

संकट में सलमान की टाइगर 3 ! क्या रिलीज से पहले स्पाई यूनिवर्स : Will Salman's Tiger 3 flop before its release?

संकट में सलमान की टाइगर 3 ! क्या रिलीज से पहले स्पाई यूनिवर्स की ये फिल्म फ्लॉप हो जाएगी….
Modified Date: June 2, 2023 / 04:31 pm IST
Published Date: June 2, 2023 4:31 pm IST

मुंबई । सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में एक्टर ने पूरी की है। फिल्म में सलमान खान के आपोजिट कैटरीना कैफ दिखाई देने वाली है। इमरान हाशमी टाइगर 3 में मुख्य विलेन का रोल प्ले करने वाले है। टाइगर 3 की कहानी वहीं से शुरु होगी जहां से टाइगर 2 की कहानी खत्म हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान का दमदार कैमियो होने वाला है।

यह भी पढ़े : Burhanpur news: सास-बहू के झगड़े का ससुर को भुगतना पड़ा खामियाजा, सुनकर रह जाएंगे दंग 

टाइगर 3 को दीवाली 2023 में रिलीज किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो सलमान की इस फिल्म को कई बड़ी पैन इंडिया फिल्मों से क्लैश करना होगा। ये फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी। इस यूनिवर्स में बनने वाली सभी फिल्में जासूसी बैकग्राउंड पर बेस्ड होगी। इस सुपर-सक्सेसफुल यूनिवर्स की शुरुआत एक था टाइगर से हुई थी जो 2012 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 2017 में टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान रिलीज हुई है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  इस गांव में सुनाई दे रहीं रहस्यमयी आवाजें, ग्रामीण सुनकर हुए हैरान 


लेखक के बारे में