India’s got latent Controversy: साइबर सेल के सामने पेश हुए समय रैना, कहा – शो के फ्लो में हो गया, जो कहा उसका पछतावा है

India's got latent Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज करवाया है।

India’s got latent Controversy: साइबर सेल के सामने पेश हुए समय रैना, कहा – शो के फ्लो में हो गया, जो कहा उसका पछतावा है

India's got latent Controversy/ Image Credit: Samay Raina Instagram

Modified Date: March 25, 2025 / 07:59 am IST
Published Date: March 25, 2025 7:55 am IST
HIGHLIGHTS
  • स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज करवाया है।
  • छह घंटे तक चली पूछताछ में माना कि उनके बयान गलत थे और उन्हें इस पर पछतावा है।
  • समय रैना ने बताया कि उन्होंने जो भी बातें कहीं, वह शो के बहाव में निकल गईं।

मुंबई: India’s got latent Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज करवाया है। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को लेकर दर्ज हुई एफआईआर के करीब एक महीने बाद उन्होंने सोमवार को नवी मुंबई स्थित साइबर सेल कार्यालय में छह घंटे तक चली पूछताछ में माना कि उनके बयान गलत थे और उन्हें इस पर पछतावा है।

पूछताछ के दौरान समय रैना ने बताया कि उन्होंने जो भी बातें कहीं, वह शो के बहाव में निकल गईं। उन्होंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं रखा था, लेकिन अब वह इस बात को समझते हैं कि उनके शब्द गलत थे। उन्होंने कहा, “मुझे अपने कहे शब्दों पर पछतावा है और मैं भविष्य में ज्यादा सतर्क रहूंगा ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न बने।”

यह भी पढ़ें: Balod Crime News: तहसीलदार से चाक़ू की नोक पर लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, नगदी और अन्य सामान पुलिस ने किया बरामद 

 ⁠

विवाद के चलते कैंसिल करने पड़े कई शोज

India’s got latent Controversy:  समय रैना ने बताया कि इस विवाद ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला है। इसकी वजह से उनका कनाडा टूर भी प्रभावित हुआ और वह वहां अपने शोज़ में पूरी तरह से परफॉर्म नहीं कर सके। विवाद के चलते उन्हें इंडिया टूर के सभी शोज़ कैंसिल करने पड़े, जिससे उनके करियर पर भी असर पड़ा है।

यह भी पढ़ें: Tuesday Ka Rashifal: मिथुन समेत इन 5 राशि के जातकों का बदलेगा भाग्य, हनुमान जी की कृपा से होगी अपार धन की वर्षा 

क्या है पूरा मामला

India’s got latent Controversy:  यह विवाद तब शुरू हुआ जब यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने शो के दौरान एक आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिससे विवाद बढ़ गया। शो में मौजूद समय रैना, अपूर्वा मुखिजा और आशीष चंचलानी इस मजाक पर हंसते हुए नजर आए, जिससे सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश फैल गया। बढ़ते विवाद के बीच समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए और बाकी एपिसोड्स के प्रसारण को भी रद्द कर दिया। विवाद से बचने के लिए उन्होंने पहले ही भारत छोड़कर कनाडा टूर पर जाने का फैसला किया था और तब उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल से 17 मार्च तक का समय मांगा था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.