Sanjeedaa Sheikh Hot Interview: ‘मैं कैमरे के सामने नेक्ड’.. इस बोल्ड हसीना का दावा, इस वक़्त हो जाती हैं बिलकुल बेशर्म.. पढ़े और क्या कहा..

Sanjeedaa Sheikh Hot Interview: 'मैं कैमरे के सामने नेक्ड'.. इस बोल्ड हसीना का दावा, इस वक़्त हो जाती हैं बिलकुल बेशर्म.. पढ़े और क्या कहा

Sanjeedaa Sheikh Hot Interview: ‘मैं कैमरे के सामने नेक्ड’.. इस बोल्ड हसीना का दावा, इस वक़्त हो जाती हैं बिलकुल बेशर्म.. पढ़े और क्या कहा..

Sanjeeda Sheikh becomes naked in front of the camera

Modified Date: August 8, 2024 / 06:13 pm IST
Published Date: August 8, 2024 6:13 pm IST

Sanjeeda Sheikh becomes naked in front of the camera: मुंबई: बॉलीवुड की ब्यूटीफुल अदाकारा संजीदा शेख ने बॉलीवुड में फिल्म ‘बागबान’ से करियर की शुरुआत की थी। इसके पहले वो टीवी में अपनी एक्टिंग का जादू चला चुकी थीं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पहचान बनाने में थोड़ा वक्त लगा लेकिन उन्होंने बेहतरीन काम किया। वो आज अच्छे मुकाम पर हैं और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस को संजय लीला भंसाली की पॉपुलर वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था। इसमें उन्होंने वहीदा के रोल में दर्शकों को काफी प्रभावित किया था। ऐसे में अब उनका इसी दौरान एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है।

Read More: Priyanka-Tushar Wedding: कपूर परिवार की बहू बनी टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी! तुषार कपूर संग लिए फेरे, आप भी देखें शादी की ये तस्वीरें

Sanjeeda Sheikh Hot Images and Videos

 

 ⁠
View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjeeda Shaikh (@iamsanjeeda)

दरअसल, संजीदा शेख ने ‘हीरामंडी’ के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ तलाक से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक की बात की थी। उन्होंने इस दौरान कई खुलासे भी किए थे। ऐसे में इस इंटरव्यू की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो कैमरे के सामने नेकेड होने की बात कहती हैं। इस बातचीत में एक्ट्रेस से सवाल किया जाता है कि वेब सीरीज ‘हीरानमंडी’ में उनके किरदार वहीदा एक सीन होता तो काफी दर्द भरा होता है। इसे लेकर उनसे पूछा गया था कि क्या इस सीन को करने के दौरान उनके मन में कोई डर था?

Read Also: Shanto Khan Bangladesh: इस मशहूर फिल्म स्टार को भी नहीं बख्शा बांग्लादेश के दंगाइयों ने.. इस तरह उतार दिया मौत के घाट, अबतक 500 से ज्यादा की मौत..

Sanjeeda Sheikh Viral Interview

Sanjeeda Sheikh becomes naked in front of the camera: इस सवाल के जवाब में संजीदा शेख जवाब देती हैं, ‘मैं बतौर एक्टर एकदम बेशर्म बन जाती हूं। मैं कैमरे के सामने नेकेड हूं और मेरे पास कोई विजन नहीं होता है। शुरुआत में रहा था कि किसिंग नहीं करेंगे, बोल्ड नहीं करेंगे। कभी बोलना तो नहीं पड़ा क्योंकि सब जानते थे कि हां नहीं करेगी ये। मेरा कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं था कि नहीं करूंगी। ये सब आपसी समझ थी। जब हम किसी भी टीवी सरियल्स में काम करते हैं तो वो लगातार 3-4 साल चलता है। ऐसे में पूरी टीम को एक-दूसरे के बारे में अच्छे पता चल जाता है। वहां एक रिलेशनशिप बिल्ड हो जाता है। इतनी आपसी समझ हो जाती है कि कह सकते हैं कि मैं ये नहीं करूंगी।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown