संजू का ट्रेलर रिलीज, बाबा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन

संजू का ट्रेलर रिलीज, बाबा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 06:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर।  संजू के टीजर के बाद आज ट्रेलर भी जारी हो गया है। संजय दत्त की जिंदगी में आए हर उतार- चढाव को बयां करता है संजू का ट्रेलर। ट्रेलर को देखन के दौरान जो लाइन आपका ध्यान खिंचती वो है ‘’मैं बेवड़ा हूं, ठरकी हूं… लेकिन टेररिस्ट नहीं”। ट्रेलर जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। अब लोगों में संजय दत्त की पूरी बायोपिक देखने के लिए काफी उत्सुकुता है।

29 जून को रिलीज हो रही संजू में संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं रणबीर कपूर, टीजर के बाद जारी हुए ट्रेलर में उनका किरदार काफी दमदार दिख रहा है। रणबीर कपूर का कहना है कि उन्होंने संजय दत्त की बायोपिक के लिए 2 साल तक कड़ी मेहनत की है। रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में संजू के पिता सुनील दत्त का रोल परेश रावल निभा रहे हैं। राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में पांच महिलाओं का भी बेहद अहम योगदान है। मनीषा कोइराला संजय दत्त की मां नरगिस की भूमिका निभाएंगी। सोनम कपूर संजू की पहली गर्लफ्रेंड के किरदार में होगी और अनुष्का शर्मा एक जर्नलिस्ट और बायोग्राफर के तौर पर दिखेंगी। वहीं दिया मिर्जा संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता का रोल निभाएंगी। 

 

 वेब डेस्क, IBC24