बिजनौर में कोडीन युक्त सिरप के गैर चिकित्सीय उपयोग और बिक्री के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

बिजनौर में कोडीन युक्त सिरप के गैर चिकित्सीय उपयोग और बिक्री के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 01:06 PM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 01:06 PM IST

बिजनौर (उप्र), 20 दिसंबर (भाषा) बिजनौर जिले में कोडीन युक्त सिरप के गैर चिकित्सीय उपयोग और बिक्री के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि ओषधि निरीक्षक उमेश कुमार भारती ने कोडीन युक्त सिरप की गैर चिकित्सकीय उपयोग और बिक्री के संबंध में बिजनौर के अरुण, शिवांशु और ऋषभ के खिलाफ शिकायत दी थी जिसके बाद तीनों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

डॉ. सिंह ने बताया कि एक अन्य मामले में भी जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश भर में कोडीन युक्त कफ सिरप के भंडारण और वितरण में शामिल कथित अवैध नेटवर्क की व्यापक जांच के बीच हुई है।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल खारी

खारी