पहले दिन चौंकाने वाला बिजनेस करेगी सत्यप्रेम की कथा, जानकर नहीं होगा यकीन…

पहले दिन चौंकाने वाला बिजनेस करेगी सत्यप्रेम की कथा : satyaprem ki katha box office prediction, satyaprem ki katha box office collection

पहले दिन चौंकाने वाला बिजनेस करेगी सत्यप्रेम की कथा, जानकर नहीं होगा यकीन…
Modified Date: June 27, 2023 / 04:49 pm IST
Published Date: June 27, 2023 4:47 pm IST

मुंबई । अगले हफ्ते सिनेमाघरों में सत्यप्रेम की कथा रिलीज होगी। इस फिल्म में दूसरी बार कार्तिक और कियारा आडवाणी कि जोड़ी देखने को मिलेगी। सत्यप्रेम की कथा एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है। जिसका क्रेज अभी तक कुछ खास दिख नहीं रहा है। भूलभुलैया 2 ने कार्तिक के सितारें बुलंदियो पर ला दिए थे लेकिन शहजादा ने एक्टर के मार्केट वैल्यू को तगड़ा नुकसान पहुंचाया।

यह भी पढ़े : दुल्हन को हर 15 दिन में चाहिए होता था नया लड़का, सुहागरात के बाद खुल गई पोल, पति ऐसे पूरी करता था डिमांड

खैर सत्यप्रेम की कथा के अब तक सारे गाने रिलीज किए जा चुके है लेकिन किसी गाने ने कुछ खास कमाल नहीं किया। आदिपुरुष विवाद के बीच सत्यप्रेम की कथा कहीं गुम से हो गई है। शायद इसी कारण फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन उम्मीद से थोड़े कम आने वाले है। अगर फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा तो फिल्म बॉक्स ऑफिस में रफ्तार पकड़ेगी नहीं तो इसका हाल ही भी शहजादा से कुछ अलग नहीं होगा।

 ⁠

यह भी पढ़े : मेकअप कराने गई दुल्हन हुई लापता, मंडप में दूल्हा करता रहा इंतजार, खाली हाथ लौटी बारात

फिल्म क्रिटिक सुमीत काडेल कि माने तो सत्यप्रेम की कथा अपने पहले दिन 7 से 9 करोड़ के बीच का कलेक्शन कर सकती है। सत्यप्रेम की कथा को चार दिन का वीकेंड मिलने वाला है। जिसका फायदा कार्तिक आर्यन की फिल्म को जरुर मिलेगी। फिल्मी पंडितो के मुताबिक सत्यप्रेम की कथा अपने पहले वीकेंड में 40 से 45 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।


लेखक के बारे में