Sayantika Banerjee Harassment: शूटिंग के दौरान इस एक्ट्रेस के साथ हुआ घिनौना काम, फिल्म छोड़ वापस घर भागी अभीनेत्री

Sayantika Banerjee Harassment: फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस-राजनेता सायंतिका बनर्जी के साथ हुई ये सहमा देने वाली घटना

Sayantika Banerjee Harassment: शूटिंग के दौरान इस एक्ट्रेस के साथ हुआ घिनौना काम, फिल्म छोड़ वापस घर भागी अभीनेत्री
Modified Date: September 17, 2023 / 06:02 pm IST
Published Date: September 17, 2023 6:02 pm IST

Sayantika Banerjee Harassment: बांग्लादेश में ताजू कमरुल की फिल्म ‘चायबाज’ के लिए एक्ट्रेस-राजनेता सायंतिका बनर्जी शूट कर रही थीं। इस दौरान उनके साथ एक सहमा देने वाली घटना हुईं जिसके बाद सायंतिका अचानक कोलकाता लौट आईं। उनके अचानक चले आने के पीछे के कारणों के बारे में अफवाहें उड़ने लगीं। शुरूआत में सायंतिका ने घटना के बारे में बात करने से परहेज किया जिसके कारण उनके बारे में अफवाहें उड़ने लगीं।

Sayantika Banerjee Harassment:लेकिन अब इस घटना का खुलासा हो गया हैं। बता दें कि सायंतिका बनर्जी के साथ शूट के दौरान एक कोरियोग्राफर (जिसका नाम माइकल बताया जा रहा है) ने गलत तरीके उनको छूने की कोशिश की थी। जिसके बाद सायंतिका कोलकाता वापस आ गई थी। यह घटना एक डांस सिक्वेंस के दौरान हुई। मालूम हों कि ‘चायबाज’ की शूटिंग केवल आधी ही पूरी हुई थी, जब सायंतिका बनर्जी चली गईं।

Sayantika Banerjee Harassment: एक इंटरव्यू में सायंतिका ने मेकर्स कि लापरवाही और खराब इंतजाम को भी जिम्मेदार बताया। सायंतिका ने खुलासा किया कि शुरुआत में, शूटिंग के लिए एक डांस ट्रेनर आया था, लेकिन वह चला गया, जिसके बाद कोरियोग्राफर माइकल आए जिसने एक्ट्रेस के साथ छोड़छाड़ की जिसके बाद उन्होंने फिल्म को छोड़ वापस घर लौट आईं।

 ⁠

यह  भी पढ़े-Pawan Singh New Song: पवन सिंह ने भोजपुरी अंदाज मे किया पीएम को बर्थडे विश, “है देश दीवाना मोदी का” गाने पर रिलीज होते ही लाखों व्यूज हुए पार

यह  भी पढ़े- Siddhant-Mrunal Pair Up: Siddhant Chaturvedi और Mrunal Thakur रोमांटिक अंदाज में आएंगे नजर ,संजय लीला भंसाली करेंगे कास्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...