शाहरुख खान के मन्नत के नेमप्लेट में जुड़े हीरे? गौरी खान ने सोशल मीडिया पर बताया सच
शाहरुख खान के मन्नत के नेमप्लेट में जुड़े हीरे? गौरी खान ने सोशल मीडिया पर बताया सच! Shah Rukh Khan gets diamond-studded nameplate for Mannat
Shah Rukh Khan gets diamond-studded nameplate
नईदिल्ली। Shah Rukh Khan gets diamond-studded nameplate बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का बंगला हमेशा चर्चा में रहता है। बाहर से मुंबई घूमने आए लोगों की सबसे पहली नजर ‘मन्नत’ पर होती है। बंगला के बाहर लोग तस्वीरें भी लेते है। लेकिन अब शाहरुख खान के मन्नत के बाहर लगे नेमप्लेट इन दिनों काफी चर्चा में आ गई है।
Shah Rukh Khan gets diamond-studded nameplate दरअसल, शाहरुख खान के फैंस ने नोटिस किया था कि शाहरुख खान के बंगला के बाहर लगे नेमप्लेट काफी किमती है। लेकिन कई दिनों से नेमप्लेट गायब था और रिपेयर होने के लिए भेजी गई थी। हाल ही में सोशल मीडिया पर मन्नत के बाहर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नेम प्लेट वापस लग गई है। लेकिन इस बार का नेमप्लेट काफी कीमती हे।
नेम प्लेट में है हीरे!
आपको बता दें कि शाहरुख के मन्नत में जो नेम प्लेट लगे हुए है, वो पहले से काफी अलग है और काफी कीमती है। इस नेमप्लेट में काफी चमक है और ये नई भी नजर आ रही है। ऐसे में ये बात काफी वायरल हो रही है कि जो नेमप्लेट लगी है उसमें हीरे लगे हुए है। शाहरुख के फैन्स के लिए ये नई जानकारी अपने हीरो के शानदार लाइफस्टाइल को चमकाने का एक और मौका बन गया।
वहीं दूसरी ओर पत्नी गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर शेयर की है। जिसमें मन्नत के गेट पर क्लिक की गई है। इस फोटो में गौरी वाइट टॉप और ब्लू डेनिम पर ब्लैक ब्लेजर पहने हुए पोज कर रही हैं। फोटो में उनका कंधा नई नेम प्लेट से टिका हुआ है। गौरी ने इस पोस्ट में लिखा है कि आपके घर का नेम डोर, आपके परिवार और दोस्तें का एंट्री पॉइंट होता है। इसलिए नेम प्लेट पॉजिटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करती है। हमने (नेम प्लेट के लिए) ग्लास क्रिस्टल्स के साथ एक ट्रांसपेरेंट मेटेरियल चुना जिससे एक पॉजिटिव, मूड बेहतर करने वाली और शांत वाइब आती है।

गौरी खान की पोस्ट पर काफी कमेंट आ रहे है। एक यूजर ने कहा कि ‘मन्नत की रानी’ बताया, तो दूसरे ने हंसने वाले इमोजी के साथ कहा’मैम आप भी शाहरुख के घर के बाहर फोटो खिचवाती है।

Facebook



