शाहरुख खान और प​त्नी गौरी के बीच हुई लड़ाई! किंग खान ने कहा- ‘छोड़ दे ना तो बेटर है तेरे लिए’, वीडियो हुआ वायरल

शाहरुख खान और प​त्नी गौरी के बीच हुई लड़ाई! किंग खान ने कहा- 'छोड़ दे ना तो बेटर है तेरे लिए'! Shahrukh khan-Gauri Fight video viral

शाहरुख खान और प​त्नी गौरी के बीच हुई लड़ाई! किंग खान ने कहा- ‘छोड़ दे ना तो बेटर है तेरे लिए’, वीडियो हुआ वायरल

Shahrukh khan-Gauri Fight

Modified Date: February 10, 2023 / 09:15 am IST
Published Date: February 10, 2023 9:15 am IST

मुंबई। Shahrukh khan-Gauri Fight हाल ही में बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई है। जिसके बाद बॉक्सआफिस में तहलका मचा दी है। अच्छे अच्छे फिल्म कों पिछे छोड़कर पठान देश दुनिया में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म देखने के बाद हर लोग शाहरुख खान के दिवाने हो गए है। फैंस को उनका हर अंदाज फेवरेट लगने लगा है। हाल ही शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है। हालंकि ये उनका पुराना वीडियो है। जिसमें वो अपनी पत्नी गौरी खान से फोन पर लड़ते दिख रहे हैं। हालंकि इस वीडियो में किंग खान अपनी पत्नी से लड़ाई तो कर रहे हैं लेकिन वो ज्यादा सीरियस नहीं दिख रहे है।

Read More: Khelo India Youth Games में प्रदेश की बेटी मोनिका भदौरिया ने जीता गोल्ड, मध्यप्रदेश ने जीते कुल 7 पदक

Shahrukh khan-Gauri Fight वायरल हो रहे इस वीडियो में शाहरुख खान फोन पर गौरी से अपनी स्लीप पैटर्न पर लड़ते दिख रहे है। इस दौरान उनके दोस्त करण जौहर भी मौजूद है। वहीं इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि करण दोनों की लड़ाई सुलझााने के बजाय और बढ़ावा दे रहे है। हांलकि ये शाहरुख खान का नोकझोक वाली वीडियो है।

 ⁠

Read More: फटी रह गई रिश्तेदारों की आंखे, कमरे में बिस्तर पर इस हाल में मिले पति-पत्नी

इस वीडियो में शाहरुख खान ने कहा कि यार गौरी तू ये बातें छोड़ दे ना तो बेटर है तेरे लिए लाइफ में। मुझे इतने सालों से जानती हो फिर भी मेरे स्लीप पैटर्न पर बात कर रही हो। तू रिलैक्स कर यार। मैं 44 साल का हूं। इतना तो हैंडल कर सकता हूं। करण कह रहा है कि तुम्हारी सारी चिंताए फेक हैं। जैसा तुम जानती हो मेरी इकनॉमिक सिचुएशन, अपनी शॉपिंग में कटौती करो। करण ने कहा है शॉपिंग बंद करो (हंसते हुए)

Read More: Raj Yoga in horoscope: क्या आपकी कुण्डली में भी है राजयोग! तो कामयाब हस्तियों में हो सकते हैं शामिल

आपको बता दें कि पिछले 16 दिनों से सिनेमाघरों में बस पठान ही छाई हुई है। फिल्म बहुत जल्द वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है। वाकई में किंग खान ने बता दिया कि वे बॉक्स ऑफिस के रियल किंग हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SRK VIBE (@srkvibe2.0)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।