'pathan' ka record todegi 'jawan'

पठान से भी खतरनाक होगी शाहरुख खान की ये फिल्म, बॉलीवुड औऱ साउथ का होगा सबसे बड़ा collaboration

पठान से भी खतरनाक होगी शाहरुख खान की ये फिल्म ; Shahrukh Khan's film will be more dangerous than Pathan, Bollywood

Edited By: , January 31, 2023 / 06:42 PM IST

मुंबई । शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान की सक्सेस enjoy कर रहे है। 6 दिनों में किंग खान की फिल्म 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। शाहरुख ने चार साल के लंबे इंतजार के बाद इस फिल्म से वापसी की है। पठान के बाद शाहरुख की दो ओऱ धाकड़ फिल्में रिलीज होने वाली है।

Read More : अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा… 

जिनमें से एक फिल्म का नाम जवान है। जिसे साउथ के स्टार डायरेक्टर एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे है। एटली तमिल सिनेमा के सफल निर्देशक माने जाते है। उनकी फिल्म बिगिल, मर्सल और थेरी तमिल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

Read More : वैश्विक वृद्धि ने रफ्तार नहीं पकड़ी तो देश की निर्यात वृद्धि सपाट रहेगी .. 

ऐसे में यदि एटली किंग खान को लेकर कोई एक्शन फिल्म बनाते है। तो उसका बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट होना तय है। जवान में शाहरुख के आपोजिट लेडी सुपरस्टार नयनतारा दिखाई देंगे। साथ ही विजय सेतुपति इसमें विलेन के रोल में दिखेंगे। ऐसें में इस फिल्म का हिंदी के साथ तमिल में गदर मचाना लगभग तय है। जवान फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ने की ताकत रखती है।

Read more : ‘वरुण धवन’ की नई फिल्म को लेकर बवाल, मेकर्स बोले 7 April को रिलीज नहीं होगी फिल्म