बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाएगी ये फिल्म, मोशन पोस्टर देख खुद को रोक नहीं पाएंगे

बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाएगी ये फिल्म, मोशन पोस्टर देख खुद को रोक नहीं पाएंगे : Shakuntalam movie release date announced, samantha romancing with dev mohan

बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाएगी ये फिल्म, मोशन पोस्टर देख खुद को रोक नहीं पाएंगे
Modified Date: December 4, 2022 / 08:05 am IST
Published Date: December 4, 2022 8:05 am IST

मुंबई।  साउथ एक्ट्रेस समांथा इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी बिजी है। नागा चैतन्य से तलाक लेने के बाद से ही एक्ट्रेस काफी व्यस्त है। कुशी, यशोदा के बाद अब उनकी शकुंतला फिल्म से जुड़ी एक अपडेट निकल कर सामने आई है। जिसके मुताबिक ये फिल्म 4 नवंबर  को रिलीज होगी।

यह भी पढ़े :  टीवी की सीधी-सादी बहू ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, डीप नेक ड्रेस पहनकर दिए किलर पोज… 

मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें समांथा अप्सरा की तरह दिख रही है। फिल्म में एक्ट्रेस शायद किसी महारानी की भूमिका निभा रही है। फिल्म की कहानी महाकवि कालीदास की रचना शकुंतला पर आधारित होने वाली है। पोस्टर में एक्ट्रेस का लुक काफी इंप्रेसिव है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  सरकार और राज्यपाल के बीच तनातनी जारी, अब मांगा गया विधायी कार्य का ब्योरा, सीएम ने कही ये बड़ी बात 

यह फिल्म है शाकुंतलम, जिसमें ‘ऊ अंटवा गर्ल’ सामंथा रूथ प्रभु शीर्षक किरदार निभा रही हैं। फिल्म तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रिलीज हो रही है। फिल्म में महाकवि कालिदास के संस्कृत नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम से प्रेरित फिल्म राजा दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी दिखाएगी। शाकुंतलम में राजा दुष्यंत के किरदार में देव मोहन नजर आएंगे। फिल्म को काफी बडे़ स्केल में बनाया गया है। जिसके कारण ही इसे पैन इंडिया रिलीज दिया जा रहा है।


लेखक के बारे में