हवा में उड़ी Shehnaaz Gill की ड्रेस, तो शर्म से लाल हुए Guru, बोल्ड पोज देते हुए ​एक्ट्रेस ने कह दी ये बात…

Shehnaaz Gill bold photoshoot with Guru Randhawa गुरु रंधावा और शहनाज गिल जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं।

हवा में उड़ी Shehnaaz Gill की ड्रेस, तो शर्म से लाल हुए Guru, बोल्ड पोज देते हुए ​एक्ट्रेस ने कह दी ये बात…

Shehnaaz Gill bold photoshoot with Guru Randhawa

Modified Date: December 31, 2022 / 11:53 pm IST
Published Date: December 31, 2022 11:53 pm IST

Shehnaaz Gill bold photoshoot with Guru Randhawa: गुरु रंधावा और शहनाज गिल जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। मून राइज नाम के इस सॉन्ग में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री नजर आने वाली है। दोनों का ये म्यूजिक वीडियो 10 जनवरी को रिलीज होने वाला है। हालांकि उससे पहले शहनाज और गुरु का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों शरारत करते नजर आ रहे हैं। वहीं शहनाज गिल को बोल्ड ड्रेस में देख गुरु शर्माने लग जाते हैं और बार बार उनके पैर को ढकते हुए नजर आ रहे हैं।

Read more: शादी की रस्म में नए नवेले जीजा ने भरी महफिल में किया ​कुछ ऐसा…, शर्म से लाल हो गई साली, वायरल हो गया वीडियो 

गुरु रंधावा और शहनाज गिल पहली बार एक म्यूजिक वीडियो में साथ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने लोगों को दीवाना कर दिया है। सिंगर ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शहनाज गिल के साथ का अपने इस बीच शूट का एक मजेदार BTS वीडियो अपलोड किया है।

 ⁠

Shehnaaz Gill bold photoshoot with Guru Randhawa: इस वीडियो में शहनाज गिल रेड कलर की हाई-नी स्लिट ड्रेस में एक प्लंजिंग नेकलाइन के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि गुरु पीच कोट और मैचिंग शर्ट में डैपर लग रहे थे। इस क्लिप में शहनाज और गुरु के हालिया शूट के कुछ मजेदार पलों की झलक देखी जा सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)

Read more: साल 2023 में इस दिन लगेंगे चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण, दो बार आएंगे नजर, जानें इनका प्रभाव 

वीडियो में गुरु एक पैर पर बैठ नजर आए वहीं शहनाज उनके साथ एक बीच के सामने खड़ी हो गईं। वीडियो की शुरुआत में शहनाज ने उन्हें उनके पैरों पर हाथ रखने के लिए कहा। इसपर गुरु शहनाज के पैर को ढकने की कोशिश करने लगे लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें मना कर दिया और कहा, ‘ईधर देखो।’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में