मुंबई । एक्ट्रेस Shehnaaz Gill ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट पर सनसनी पैदा कर दी है, शहनाज गिल इन तस्वीरों में अपना नया टैटू (Shehnaaz’s new tattoo) भी फ्लॉन्ट कर रही हैं। शहनाज इन दिनों कनाडा में हैं, जहां वह दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘हौसला रख’ की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही जहां उनकी बेबी बंप वाली तस्वीरों ने फैन्स के होश उड़ा दिए थे तो वहीं आधी रात को शहनाज ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दीं, जिनसे फैन्स को हैरान कर दिया है।
ये भी पढ़ें: ये एक्टर और डायरेक्टर निकले कार चोर, नकली नोट खपाने का भी करते थे काम, दिल्ली…
इन तस्वीरों में शहनाज बेहद स्लिम और खूबसूरत नजर आ रही हैं। बेशक वह बहुत क्यूट हैं, लेकिन जो चीज फैन्स का ध्यान खींच रही है वह है गले के पास नजर आ रहा एक निशान, जो टैटू जैसा लग रहा है।
ये भी पढ़ें: कोरोना नियम तोड़ने पर गौहर खान को नोटिस.. 2 महीने के लिए FWICE ने इ…
शहनाज की अगर पुरानी तस्वीरों पर नजर डालें तो उनमें कहीं भी ऐसा ब्लैक या इंक वाला निशान नजर नहीं आ रहा है। यहां तक कि वेट लूज़ के बाद जब शहनाज ने अपनी तस्वीरें शेयर की थीं तो उनमें भी ऐसा कहीं कोई निशान नजर नहीं आया। इन नई तस्वीरों में शहनाज बड़े ही सेक्सी अंदाज में टैटू जैसे निशान को फ्लॉन्ट कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: अभिनेता आमिर खान ने बर्थडे के अगले दिन किया सोशल मीडिया छोड़ने का ऐ…
फैन्स भी एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देख क्रेजी हो रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘मैं सोने ही जा रहा था कि नींद उड़ा दी मेरी।’ एक अन्य फैन का कॉमेंट था, ‘कुछ भी असंभव नहीं है और शहनाज इसका परफेक्ट उदाहरण है।’
ये भी पढ़ें: ग्रैमी पुरस्कार 2021: इस बार महिलाओं की प्रतिभा का रहा जलवा, बेयोन्…
शहनाज इन तस्वीरों में पहले के मुकाबले और भी स्लिम नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अभी और भी वेट कम किया है। कई यूजर्स ने भी यह बात नोटिस की और शहनाज से वेट लूज टिप्स भी मांगे।
ये भी पढ़ें: शहनाज गिल ने किया जमकर डांस, बादशाह के लेटेस्ट म्यूजिक बीट Udaariya…
इससे पहले अपने ट्रांसफॉर्मेशन और वेट लूज़ को लेकर शहनाज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कुछ लोगों ने ‘बिग बॉस 13’ में उनका मजाक उड़ाया था और इसलिए वह वजन घटाना चाहती थीं। मार्च में शहनाज का वजन 67 किलो था जो अब 55 किलो है। इसके लिए शहनाज ने शुगर से लेकर नॉन-वेज, चॉकलेट और आइसक्रीम तक खाना छोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें: सिंगर ने की फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम कर आत्महत्या की कोशिश, दोस्तों …
शहनाज गिल ‘बिग बॉस 13’ से चर्चा में आई थीं। पंजाब की मशहूर इस सिंगर और मॉडल के बबली नेचर को सभी ने खूब पसंद किया। शहनाज ‘पंजाब की कटरीना कैफ’ के नाम से मशहूर हैं पर अब वह खुद को ‘इंडिया की शहनाज गिल’ कहलवाना पसंद करती हैं।