Shreya Ghoshal X Account Hack: हैक हुआ श्रेया घोषाल का X अकाउंट, सिंगर ने फैंस को किया सावधान

Shreya Ghoshal X Account Hack: हैक हुआ श्रेया घोषाल का X अकाउंट, सिंगर ने फैंस को किया सावधान

Shreya Ghoshal X Account Hack/ Image Credit: Shreya Ghoshal Instagram

Modified Date: March 1, 2025 / 05:12 pm IST
Published Date: March 1, 2025 4:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सिंगर श्रेया घोषाल का X (ट्विटर) अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है।
  • श्रेया घोषाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी देते हुए फैंस को सतर्क रहने की सलाह दी
  • श्रेया ने बताया कि, वे अपना खुद का अकाउंट डिलीट भी नहीं कर सकतीं क्योंकि उन्हें एक्सेस नहीं मिल रहा है।

मुंबई: Shreya Ghoshal X Account Hack: फिल्म जगत की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल एक बड़ी मुसीबत में फंस गई है। श्रेया ने इस मुसीबत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, उनका X (ट्विटर) अकाउंट 13 फरवरी से हैक है और उन्होंने इसे वापस पाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। श्रेया घोषाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी देते हुए फैंस को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि, उनके ट्विटर प्रोफाइल से भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।

यह भी पढ़ें: Aghori Video Viral: भगवान की प्रतिमा पर चढ़कर अघोरी ने लगाए सिगरेट के कश, लोगों ने पकड़कर जमकर की पिटाई, देखें वीडियो 

अकाउंट रिकवर करने की कोशिश जारी

Shreya Ghoshal X Account Hack:  श्रेया ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हैलो, फैंस और दोस्तों. मेरा ट्विटर / X अकाउंट 13 फरवरी से हैक है। मैंने इसे रिकवर करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है और X टीम से संपर्क भी किया, लेकिन अब तक सिर्फ ऑटो-जेनरेटेड जवाब ही मिले हैं।”

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shreyaghoshal (@shreyaghoshal)

यह भी पढ़ें: Anupama Written Update 01 March 2025: माही-प्रेम को बेडरूम में इस हालत में पकड़ेगी अनुपमा, जमकर मचेगा बवाल 

श्रेया ने फैंस को कहा – सतर्क रहे

Shreya Ghoshal X Account Hack:  श्रेया ने आगे बताया कि, वे अपना खुद का अकाउंट डिलीट भी नहीं कर सकतीं क्योंकि उन्हें एक्सेस नहीं मिल रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “कृपया किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही उस अकाउंट से किए गए किसी संदेश पर भरोसा करें। वे सभी स्पैम और फिशिंग लिंक हो सकते हैं। अगर मेरा अकाउंट रिकवर हो जाता है और सुरक्षित होता है, तो मैं खुद वीडियो के जरिए इसकी पुष्टि करूंगी।”


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.