बेटी के साथ एक्टिंग कर भावुक हुए अमिताभ ,देखें वीडियो
बेटी के साथ एक्टिंग कर भावुक हुए अमिताभ ,देखें वीडियो
मुंबई। इन दिनों सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता नंदा का एक वीडियो बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है।

इस वीडियो को अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया अकॉउंट में भी शेयर किए हैं। साथ ही उन्होंने बेहद भावनात्मक अंदाज़ में कैप्शन भी लिखा है। मेरे लिए सबसे अधिक भावनात्मक क्षण, जब भी मै इसे देखता हूं तो आँसू आ जाते है। बेटियां सच में खास होती है।
T 2870 – Emotional moment for me .. tears welling up every time I see it .. daughters are the BEST !! pic.twitter.com/7Jes2GDPBo
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 17, 2018
बता दें कि यह एक बैंक का विज्ञापन है। जिसमें पहली बार अमिताभ और श्वेता एक साथ दिखे हैं. कैमरे को फेस करती हुईं श्वेता बच्चन विज्ञापन में काफी मंझी हुई एक्टिंग करती देखी गईं. उनका अपने पिता के साथ सादगी भरा अंदाज लोगों के दिलों में घर कर गया. विज्ञापन में वह अपने पिता अमिताभ के साथ एक बैंक में पहुंचती हैं, जहां पर वह धक्के खाते हुए दिखे। बता दें कि इस विज्ञापन के शूट के वक्त अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी. यह अफवाह भी उड़ी थी कि बाप-बेटी फिल्म में आ रहे है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



