साड़ी में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं श्वेता तिवारी, पतली कमर ने लूटा फैन्स के दिलों का चैन, देखें ग्लैमरस तस्वीरें
Shweta Tiwari was seen flaunting a curvy figure in a sari, her thin waist plundered the hearts of fans, see glamorous pictures
- TV Actress shweta tiwari टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक बार फिर उनका स्टाइलिश अंदाज देख फैन्स तारीफों के पुल बांधते दिखाई दे रहे हैं। फैन्स श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों को देख होश खो बैठे हैं, तो आइए आपको दिखाते हैं उनकी ये तस्वीरें। (फोटो आभार : Instagram @shweta.tiwari)
- shweta tiwari Pics इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी पीच कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना है। (फोटो आभार : Instagram @shweta.tiwari)
- shweta tiwari Photos फोटोज़ में श्वेता तिवारी अपनी पतली कमर और कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रहीं हैं। (फोटो आभार : Instagram @shweta.tiwari)
- shweta tiwari in red saree रेड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। आप सिम्पल रेड साड़ी के साथ कोई स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करके अपने लुक को एलिगेंट बना सकते हैं। (फोटो आभार : Instagram @shweta.tiwari)
- shweta tiwari Instagram 41 साल की उम्र में भी श्वेता काफी यंग और स्टाइलिश नजर आती है। बात करें, उनके फैशन सेंस की, तो वेस्टर्न ड्रेसेस के अलावा श्वेता ट्रेडिशनल ड्रेसेस को भी बहुत खूबसूरती से कैरी करती है।(फोटो आभार : Instagram @shweta.tiwari)

Facebook







