Sidnaaz Song: रिलीज हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना, इमोशनल हो जाएंगी शहनाज गिल और उनके फैंस

Sidnaaz Song: रिलीज हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना, इमोशनल हो जाएंगी शहनाज गिल और उनके फैंस

Modified Date: December 4, 2022 / 03:30 pm IST
Published Date: December 4, 2022 3:30 pm IST

Sidharth Shukla Shehnaaz Gill Habit Song: सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सिंतबर को हो गया था। अब एक्टर के निधन के बाद उनका और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का आखिरी गाना फैंस के सामने पेश कर दिया गया है। ऐसे फैंस जो सिद्धार्थ और शहनाज को हमेशा साथ देखना पसंद करते थे, उनके लिए इन दोनों का आखिरी गाना रिलीज कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी फिर हिरासत में, UP पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर आगरा जाने से रोका

इस गाने का टाइटल है – Habit. ये गाना अभी अधूरा था जिसकी शूटिंग होनी अभी बाकी थी, लेकिन फिर भी सिद्धार्थ और शहनाज के लिए इस अधूरे गाने को ही रिलीज कर दिया गया है। गाने में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का रोमांटिक अंदाज फैंस को देखने को मिल रहा है। गाने की शुरुआत शहनाज गिल की एक खूबसूरत शायरी से होती है, इसके बाद फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला नजर आते हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: ओडोड का अर्धशतक, नीदरलैंड ने बनाये चार विकेट पर 164 रन

इस गाने की शूटिंग के सीन को खास अंदाज में पेश किया गया है, गाने में सिद्धार्थ और शहनाज का क्यूट वाला अंदाज काफी प्यारा है, इस गाने में शहनाज की आंखें काफी दर्द से भरी लग रही हैं, जबकि सिद्धार्थ शुक्ला का ये आखिरी गाना सुनकर हर कोई इमोशनल हो रहा है, लोगों को गाना तो काफी पसंद आ रहा है लेकिन वो सिद्धार्थ को याद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:रुपया 47 पैसे तेजी के साथ 74.88 प्रति डॉलर पर पहुंचा

सिद्धार्थ और शहनाज का साथ में ये आखिरी गाना है, दोनों इस गाने की शूटिंग आधी कर चुके थे लेकिन अभी आधी शूटिंग बाकी थी, सिद्धार्थ के जाने से ये गाना बीच में ही रह गया था, लेकिन फैंस को देखते हुए मेकर्स ने इस गाने को रिलीज किया है। सिद्धार्थ और सहनाज के इस खूबसूरत गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है। इस अधूरे गाने को इनकी बिहाइंड द शूट क्लिप्स से पूरा किया गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com