Singer Akon Live Show: फैंस ने खींच दी इस मशहूर सिंगर की पैंट, लाइव कॉन्सर्ट के दौरान शर्मनाक हरकत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

फैंस ने खींच दी इस मशहूर सिंगर की पैंट, लाइव कॉन्सर्ट के दौरान शर्मनाक हरकत,Singer Akon Live Show: Fans pulled down the famous singer's pants

Singer Akon Live Show: फैंस ने खींच दी इस मशहूर सिंगर की पैंट, लाइव कॉन्सर्ट के दौरान शर्मनाक हरकत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Modified Date: November 16, 2025 / 09:08 pm IST
Published Date: November 16, 2025 9:08 pm IST

बेंगलुरुः Singer Akon Live Show: हॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर एकॉन इन दिनों भारत दौरे पर हैं। 14 नवंबर को बेंगलुरु में हुए उनके कॉन्सर्ट में जहां हजारों फैन्स मौजूद थे, वहीं एक घटना ऐसी भी हुई, जिसने सभी को चौंका दिया। कॉन्सर्ट के दौरान कुछ फैन्स ने एकॉन की पैंट खींचने की कोशिश की, जिसके बाद सिंगर को बार-बार खुद ही अपनी पैंट संभालनी पड़ी। यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं- “ये प्यार है या अत्याचार?”

वीडियो में दिखा एकॉन का संयम

Singer Akon Live Show: वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एकॉन VIP सेक्शन के पास खड़े होकर अपनी हिट ट्रैक “Sexy Bitch” गा रहे थे। इसी दौरान आगे बैठे कुछ फैन्स उनकी पैंट नीचे की ओर खींचने की कोशिश करते नजर आए। इसके बावजूद एकॉन ने शांत रहते हुए अपना परफॉर्मेंस जारी रखा और बार-बार अपनी पैंट ऊपर खींचते रहे। वीडियो को इंस्टाग्राम यूज़र ज़ुमैर खाज़ा ने शेयर किया, जिसके बाद यह तेज़ी से फैल गया और इंटरनेट खफा हो उठा।

सोशल मीडिया पर आलोचना, कहा- “यह उत्पीड़न है”

वीडियो सामने आते ही लोग इस हरकत को उत्पीड़न बताते हुए कड़ी निंदा कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा कि “यह दुखद है, वे उन्हें लाइव मंच पर परेशान कर रहे थे। वह एक अंतरराष्ट्रीय कलाकार हैं और लोग उनका सम्मान नहीं कर रहे।”
एक अन्य ने लिखा कि “यह बिल्कुल अस्वीकार्य है।”कुछ ने यह भी तंज कसा कि एकॉन पूरे शो के दौरान लिप सिंक कर रहे थे, लेकिन अधिकतर यूज़र्स फैंस की हरकत को शर्मनाक बता रहे हैं।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zumair Khaja (@zumairkhaja)

मुंबई में 19 नवंबर को करेंगे धमाकेदार परफॉर्मेंस

सेनेगल-अमेरिकी गायक एकॉन का भारत दौरा 2025 इस समय सुर्खियों में है। उनका टूर 9 नवंबर को दिल्ली, 14 नवंबर को बेंगलुरु से गुजर चुका है और अब वे 19 नवंबर को मुंबई में अपना अंतिम शो करने वाले हैं। बेंगलुरु की घटना के बाद अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजकों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। एकॉन के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि मुंबई में उनका शो बिना किसी विवाद के सफल रहेगा और सिंगर अपने लोकप्रिय ट्रैक्स से एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।