Guru Randhawa Injured : सिर पर पट्टी, गले में सर्वाइकल..शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए सिंगर गुरु रंधावा, अस्पताल से शेयर की तस्वीर

Guru Randhawa Injured : सिर पर पट्टी, गले में सर्वाइकल..शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए सिंगर गुरु रंधावा, अस्पताल से शेयर की तस्वीर

Guru Randhawa Injured : सिर पर पट्टी, गले में सर्वाइकल..शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए सिंगर गुरु रंधावा, अस्पताल से शेयर की तस्वीर

Guru Randhawa Injured/ Image Credit: gururandhawa Instagram

Modified Date: February 24, 2025 / 08:59 pm IST
Published Date: February 24, 2025 8:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फिल्म शौंकी सरदार के सेट पर घायल हुए गुरु रंधावा
  • सिर पर आई गंभीर चोट
  • सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

नई दिल्ली। Guru Randhawa Injured : पंजाबी सिंगर और अभिनेता गुरु रंधावा फिल्म ‘शौंकी सरदार’ के सेट पर एक एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। रंधावा ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर अस्पताल से एक फोटो साझा कर इस घटना की जानकारी दी। फोटो में वह बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। उनके गले में सर्वाइकल कॉलर और सिर पर पट्टी बंधी हुई है।

Read More: CG Druck Teacher Viral Video: एक और दारूबाज सरकारी टीचर का Video वायरल.. बोला, ‘अब सस्पेंड हो जाऊंगा, घर में रहूंगा’.. आप भी देखें..

रंधावा ने लिखा, “मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। ‘शौंकी सरदार’ के सेट पर मिली एक याद। एक्शन करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन अपने दर्शकों के लिए मेहनत करता रहूंगा।” अभिनेता के इस पोस्ट पर कई फॉलोअर और प्रशंसकों ने प्रतिक्रिया देते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। एक फैंस ने लिखा, “जल्दी ठीक हो जाइए।”

 ⁠

Read More: Gwalior Firing News: बदमाशों के हौंसले हुए बुलंद, मंदिर दर्शन कर लौट रहे युवक पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप

Guru Randhawa Injured : वहीं एक अन्य फैंस ने लिखा, “अपना ध्यान रखिए और जल्दी ठीक हो जाइए।” फिल्म ‘शौंकी सरदार’ का निर्देशन धीरज रतन कर रहे हैं और इसमें गुरु रंधावा के साथ निमृत कौर अहलूवालिया भी अहम किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म आगामी 16 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)


लेखक के बारे में