Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4: ‘सितारे ज़मीन पर’ ने तोड़ा ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘तारे जमीन पर’ का रिकॉर्ड, रिलीज के चौथे की इतनी कमाई

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4: 'सितारे ज़मीन पर' ने तोड़ा ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘तारे जमीन पर’ का रिकॉर्ड, रिलीज के चौथे की इतनी कमाई

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 08:45 AM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 08:45 AM IST

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4/Image Credit: Instagram

HIGHLIGHTS
  • 'सितारे ज़मीन पर' ने तोड़ा ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘तारे जमीन पर’ का रिकॉर्ड
  • रिलीज के चौथे दिन 8.50 करोड़ की कमाई की
  • चौथे दिनों की कुल कमाई अब 66.65 करोड़ रुपये

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान और मशहूर अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। बता दें कि, ये फिल्म साल की मच अवेटेड फिल्म थी। फिल्म की न केवल ओपनिंग शानदार रही बल्कि इसने वीकेंड पर भी दबाकर कमाई की है। बीते सोमवार को भई फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन किया। आइए जानते हैं ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के चौथे दिन कितना कलेक्शन किया।

Read More: Panchayat Season 4 Download: एक-दूसरे के प्यार में डूब चुके है रिंकी और सचिव जी.. क्या आपने देखी दोनों की लव-स्टोरी? जानें कैसे देख पाएंगे पंचायत 04..

चार दिन में कमाए 66.65 करोड़ रुपये 

सैकनलिक की अर्ली ट्रेंड़ रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के चौथे दिन 8.50 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ‘सितारे ज़मीन पर’ की चौथे दिनों की कुल कमाई अब 66.65 करोड़ रुपये हो गई है। मालूम हो की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के पहले दिन 10.7 करोड़ कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म ने 20.2 करोड़ और तीसरे दिन 27.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

Read More: COVID-19 Cases: सावधान.. कोरोना के LF.7 वेरिएंट से बना एक और नया वायरस, राजधानी में मिले डरा देने वाले मामले! 63.6 प्रतिशत लोग संक्रमित 

‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘तारे जमीन पर’ का रिकॉर्ड तोड़ा

जानकर हैरानी होगी की ‘सितारे ज़मीन पर’ ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘तारे जमीन पर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लाल सिंह चड्ढा’ ने 61.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और यह बॉक्स ऑफ़िस पर एक बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी. लेकिन, सितारे ज़मीन पर ने सिर्फ़ चार दिनों में ही 66 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। इतना ही नहीं फिल्म ने ‘तारे जमीन पर’ के लाइफटाइम कलेक्शन 61.83 करोड़ को भी पार कर लिया है।

Read More: Ridhima Pandit Hot Pic: रिद्धिमा पंडित ने स्ट्रैपी बॉडीकॉन ड्रेस में दिए किलर पोज 

10 दिव्यांगों ने निभाए अहम किरदार 

‘सितारे ज़मीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा के साथ कई नए कलाकार नजर आए हैं, जिसमें 10 दिव्यांगों ने भी अहम किरदार निभाए हैं। इस फिल्म की कहानी बेहद ही शानदार है और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस भी दमदार है। यहीं वजह है कि, ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में कामयाब रही है। फिलहाल निर्माताओं ने अभी तक आधिकारिक तौर पर फ़िल्म के बजट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कथित तौर पर आमिर खान स्टारर ये फ़िल्म 90 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है। फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है।

फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने अब तक कितनी कमाई की है?

फिल्म ने रिलीज़ के 4 दिनों में कुल 66.65 करोड़ रुपये की कमाई की है।

क्या 'सितारे ज़मीन पर' की कमाई में गिरावट आई है?

हां, चौथे दिन की कमाई (₹8.50 करोड़) में तीसरे दिन की तुलना में गिरावट देखी गई है।

फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है?

'सितारे ज़मीन पर' ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘तारे जमीन पर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।