Sneha Ullal Frustrated Video : नेता ही असली गुनाहगार हैं देश को जोड़ने वाले ही बांट रहे हैं…” स्नेहा उल्लाल ने उठाया ऐसा सवाल कि सोशल मीडिया पर छिड़ गई नई बहस, देखें पूरा वीडियो

सलमान खान की फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव से मशहूर स्नेहा उल्लाल ने सोशल मीडिया पर देश में बढ़ती हिंसा, यौन अपराध और पशु क्रूरता पर नाराज़गी जताई। उनका कहना है कि अपराध और अमानवीय घटनाओं के बीच इंसानों और जानवरों दोनों के लिए हालात चिंताजनक हैं।

Sneha Ullal Frustrated Video : नेता ही असली गुनाहगार हैं देश को जोड़ने वाले ही बांट रहे हैं…” स्नेहा उल्लाल ने उठाया ऐसा सवाल कि सोशल मीडिया पर छिड़ गई नई बहस, देखें पूरा वीडियो

Sneha Ullal Frustrated Video/ Image Source : INSTAGRAM

Modified Date: January 27, 2026 / 06:18 pm IST
Published Date: January 27, 2026 6:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्नेहा उल्लाल ने सोशल मीडिया पर हिंसा और पशु क्रूरता पर नाराज़गी जताई।
  • अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने से हालात नहीं सुधर रहे।
  • जानवरों के प्रति अमानवीय व्यवहार को समाज के लिए खतरा बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क : सलमान खान की 2005 की फिल्म से मशहूर हुईं एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल सालों के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार चर्चा का विषय सोशल मीडिया पर उनके द्वारा शेयर की गई एक भावुक वीडियो है। स्नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बताया कि देश में बढ़ती हिंसा, यौन अपराध और पशु क्रूरता को देखकर वह एक नागरिक के तौर पर बहुत दुखी और हताश महसूस कर रही हैं। Sneha Ullal Viral Video उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया खोलते ही हर तरफ अपराध और नकारात्मक खबरें देखकर उनका दिल टूट जाता है।

देश को जोड़ने के बजाय लोगों को बांटा जा रहा

वीडियो में स्नेहा ने सिस्टम पर कड़े सवाल उठाते हुए कहा कि अपराध करने वाले लोग खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं। Bollywood News Hindi उनके मुताबिक, अक्सर एफआईआर तो दर्ज हो जाती है लेकिन ठोस कार्रवाई न होने की वजह से अपराधियों के हौसले और बढ़ जाते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब तक सख्त सजा और जवाबदेही तय नहीं होगी, तब तक हालात नहीं बदलेंगे। स्नेहा ने नेताओं और सुप्रीम कोर्ट जैसी संस्थाओं की तरफ इशारा करते हुए यह भी कहा कि देश को जोड़ने के बजाय लोगों को बांटा जा रहा है, जिससे नफरत बढ़ रही है।

बेरहम लोगों से लगता है डर

स्नेहा की नाराजगी का सबसे बड़ा कारण बेजुबान जानवरों के साथ होने वाली क्रूरता है। उन्होंने आवारा कुत्तों को जहर देने या उन्हें जिंदा दफनाने जैसी घटनाओं को अमानवीय बताया। अभिनेत्री ने कहा कि भारत सिर्फ इंसानों का नहीं बल्कि जानवरों का भी है और उन्हें आक्रामक कुत्तों से ज्यादा उन बेरहम लोगों से डर लगता है जो जानवरों को चोट पहुंचाते हैं। स्नेहा का मानना है कि जो लोग जानवरों के साथ ऐसा बर्ताव करते हैं, वे पूरे समाज के लिए खतरा हैं।

कौन है स्नेहा उल्ला ?

स्नेहा उल्लाल बॉलीवुड और तेलुगु अभिनेत्री हैं। स्नेहा ने 2005 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। KAUN HAI SNEHA ULLA  स्नेहा को लोग “ऐश्वर्या राय की हमशक्ल” में भी पहचानते है। हिंदी के साथ-साथ तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal)

इन्हे भी पढ़ें:-

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..