इस वजह से रणबीर ने की आलिया से शादी….करण ने बताई वजह, जानकर हो जाएंगे हैरान !

So this is the reason why Ranbir married Alia....Karan told the reason : इस वजह से रणबीर ने की आलिया से शादी....करण ने बताई वजह, जानकर हो जाएंगे हैरान !

इस वजह से रणबीर ने की आलिया से शादी….करण ने बताई वजह, जानकर हो जाएंगे हैरान !
Modified Date: December 4, 2022 / 10:56 am IST
Published Date: December 4, 2022 10:56 am IST

मुंबई । शादी के कुछ महीने बाद आलिया भट्ट प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आई। । जिसकी पुष्टी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी हैं। आलियां के मां बनने की खबर से उनके फैंस काफी खुश हैं। वहीं दूसरी ओर उनके आलोचक उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इसी बीच कॉफी विद करण में आलिया रणवीर सिंह के साथ गेस्ट रुप में पहुंची। इसी दौरान शो के होस्ट और डायरेक्टर करण जौहर ने कुछ ऐसी बातें कह दी। जिसके बाद वे रणबीर आलिया के फैंस के निशाने पर आ गए।

Read more :  अमेरिका और चीन के बीच तनाव खत्म करने के लिए शीर्ष नेताओं ने की मुलाकात, हो सकता है बड़ा एलान!

आलिया की प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए करण ने कहा था, “मैं रोने लगा था, वो मेरे ऑफिस आईं। मुझे याद है, मेरा ‘बैड हेयर डे’ चल रहा था और मैं कैप लगाए हुए एक हुडी में बैठा था और उन्होंने मुझे ये बताया। और मेरा पहला इमोशन ये था कि बस आंसू आते चले गए और उन्होंने आगे बढ़कर मुझे हग किया।मैं ऐसे था कि- मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तुम बेबी करने वाली हो। ये ऐसा था जैसे आपके बेबी को बेबी होने जा रहा है। मेरे लिए ये बहुत इमोशनल मोमेंट था, और अभी भी है!”

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में