Sonam Kapoor ने पहनी Female Body प्रिंट वाली ड्रेस, Photos देख भड़के लोग…कह दी ऐसी बात
Sonam Kapoor wore a female body print dress people were furious after seeing the photos
Sonam Kapoor सोनम ने अपने इंस्टा पेज पर लेटेस्ट पिक्स शेयर की हैं, जिसमें वह पार्टी रेडी नजर आ रही हैं। इन फोटोज में उन्हें वाइट कलर की कफ्तान ड्रेस पहने देखा जा सकता है। (सभी तस्वीरें: इंस्टाग्राम @sonamkapoor, @anilskapoor)
- Sonam Kapoor सोनम ने अपने इंस्टा पेज पर लेटेस्ट पिक्स शेयर की हैं, जिसमें वह पार्टी रेडी नजर आ रही हैं। इन फोटोज में उन्हें वाइट कलर की कफ्तान ड्रेस पहने देखा जा सकता है। (सभी तस्वीरें: इंस्टाग्राम @sonamkapoor, @anilskapoor)
- Sonam Kapoor instagram सोनम ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखती हैं, मेरे दोस्त आएशा भारती पस्रिचा और सरन पस्रिचा पिछले 5 सालों से एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसे मैसन एस्टेले कहा जाता है। उन्होंने अपनी मेहनत का फल पाने का बाद मुझे डिनर के लिए बुलाया। (सभी तस्वीरें: इंस्टाग्राम @sonamkapoor, @anilskapoor)
- Sonam fashion style सोनम के इन फोटोज को एक तरफ जहां लोग पसंद कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर लोग एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, शर्म नहीं आती आपको कुछ भी पहन लेती हैं.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ये क्या है रात में कोई डर जाएगा’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पैसे खत्म हो गए हैं क्या जो परदे पहनने पड़े हैं’.
- Sonam Kapoor fashion style सोनम की ड्रेस की बात करें तो इस लॉन्ग ड्रेस पर एक फीमेल बॉडी का फिगर है, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। वहीं अपने लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने अपने बाल ऊपर की तरफ बांधे हुए हैं। इसके साथ ही रेड लिप्स्टिक और खूबसूरत ईयरिंग्स भी ड्रेस के संग खूब जंच रही है। (सभी तस्वीरें: इंस्टाग्राम @sonamkapoor, @anilskapoor)

Facebook





