Sonu Nigam Health Deteriorate: लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अचानक बिगड़ी मशहूर सिंगर की तबीयत, सोशल मीडिया में पोस्ट कर बताई आपबीती

Sonu Nigam Health Deteriorate: लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अचानक बिगड़ी मशहूर सिंगर की तबीयत, सोशल मीडिया में पोस्ट कर बताई आपबीती

  •  
  • Publish Date - February 3, 2025 / 06:40 PM IST,
    Updated On - February 3, 2025 / 06:40 PM IST

Sonu Nigam Health Deteriorate/ Image Credit: sonunigamofficia

नई दिल्ली। Sonu Nigam Health Deteriorate: बॉलावुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम को आज कौन नहीं जानता है। वे अपनी सुरूली आवाजा से फैंस के दिलों में राज करते हैं। वहीं उनके फैंस भी उनकी आवाज सुनने के लिए बेताब रहते हैं। वहीं सोनू निगम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में लाइव परफॉर्म करते समय पीठ में बहुत ज्यादा दर्द होने लगा था। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सोनू निगम ने खुद इस बारे में फैंस को जानकारी दी है।

बता दें कि, उन्होंने अपने दर्द पर काबू पाते हुए हर बार की तरह शानदार परफॉर्म किया। सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने इंस्टाफैम को अपनी आपबीती सुनाई। उन्हें कहा कि, “मेरे जीवन का सबसे कठिन दिन, लेकिन बहुत संतुष्टिदायक रहा। मैं गा रहा था और हिल रहा था, जिससे ऐंठन शुरू हो गई, लेकिन मैंने किसी तरह इसे संभाल लिया। मैं कभी भी लोगों की अपेक्षा से कम नहीं करना चाहता या कम नहीं देना चाहता। मुझे खुशी है कि, यह सब ठीक रहा। ”

Read More: Teacher had Sex with Student : शिक्षक पर लगा बड़ा आरोप.. हाईस्कूल की छात्रा के साथ किया गंदा काम, ऐसे हुआ खुलासा 

यूजर्स को बताई आपबीती

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, बहुत दर्द हो रहा था, ऐसा लग रहा था जैसे मेरी रीढ़ में सुई चुभो दी गई हो और अगर यह थोड़ा भी हिलती, तो रीढ़ में घुस जाती।” सोनू निगम ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन लिखा कि, “कल रात सरस्वती जी ने मेरा हाथ पकड़ा था”। बता दें कि, जैसे ही पोस्ट अपलोड हुआ, चिंतित नेटिजेंस ने गायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाओं के साथ कमेंट बॉक्स में बाढ़ ला दी। एक इंस्टा यूजर ने शेयर किया, “सरस्वती मां अपने पसंदीदा बच्चे का साथ कैसे नहीं दे सकतीं? आप इस बात को चरितार्थ करती हैं, ‘जब मुश्किलें आती हैं, तो मुश्किलें और बढ़ जाती हैं’ सोनू निगम हममें से बहुत से लोग हैं जो आपके लिए प्रार्थना करते हैं, आप पर विश्वास करते हैं, और केवल और केवल सकारात्मक ऊर्जा भेजते हैं, चाहे कुछ भी हो जाए, आपको कोई नहीं रोक सकता!”

Read More: Chhattisgarh Rail Budget 2025: पिछली सरकार के मुकाबले छत्तीसगढ़ में रेल विकास के लिए 7 गुना ज्यादा राशि.. इस बजट में मिले 6 हजार 900 करोड़ रुपये से ज्यादा

भावुक हुए फैंस

Sonu Nigam Health Deteriorate: वहीं एक यूजर्स ने लिखा, “कृपया अपना ख्याल रखें, आप भगवान द्वारा दिया गया हमारा अनमोल उपहार हैं!” तीसरे कमेंट में लिखा था, “मैं आपको दर्द में भी नहीं देख सकता। आपके लिए यह बहुत मुश्किल होगा! लेकिन आप नाचते हुए देखिए! हे भगवान। आप एक चमत्कार हैं। भगवान हमेशा आपको आशीर्वाद देते हैं, प्रिय दयालु आत्मा, ढेर सारा प्यार और आलिंगन भेज रहा हूं। कृपया अपना ख्याल रखें। ” एक दूसरे यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “आपको इतने दर्द में देखकर मुझे रोना आ रहा है सर। मुझे पता है कि कल कॉन्सर्ट करने में आपको काफी दिक्कत हुई होगी। थोड़ा आराम करें सर और अपना ख्याल रखें। जल्दी ठीक हो जाएं सर। माता रानी आपको हमेशा आशीर्वाद दें सोनू निगम बहुत सारा प्यार।”