विदेश में फंसे प्लयेर की मदद करेंगे सोनू सूद, बोले- शिवम् को इंडोनेशिया से मैं निकल कर लाऊँगा..स्वागत के लिए तैयार रहना
विदेश में फंसे प्लयेर की मदद करेंगे सोनू सूद, बोले- शिवम् को इंडोनेशिया से मैं निकल कर लाऊँगा..स्वागत के लिए तैयार रहना
मुंबई। लॉकडाउन में सभी वाहनों के बंद होने के बाद लोगों को कई वाहनों के द्वारा उनके घर भेजने वाले अभिनेता सोनू सूद ने फिर से एक प्लेयर को उसके घर तक पहुंचाने का वादा किया है। यह बात खास इसलिए है क्योंकि यह खिलाड़ी अपने देश में नहीं बल्कि विदेश में है और वह लॉकडाउन और आर्थिक समस्याओं की वजह से घर नहीं आ पा रहा है।
ये भी पढ़ें:कंगना रनौत के ऑफिस में पड़ा छापा, अधिकारियों ने कहा- मैडम की करतूत का परिणाम …
ऐसे में एक्टर सोनू सूद ने वादा किया है कि बैडमिंटन प्लयेर शिवम को वे इंडोनेशिया से निकालकर लाएंगे। अभिनेता ने कहा कि ‘भारत के गौरव शिवम् को इंडोनेशिया से मैं निकल कर लाऊँगा। घर वालों से कह देना शिवम् घर जल्दी आएगा। यू पी वालों इस हीरो का स्वागत करने के लिए तैयार रहना।
भारत के गौरव शिवम् को Indonesia से मैं निकल कर लाऊँगा। घर वालों से कह देना शिवम् घर जल्दी आएगा।
यू पी वालो इस हीरो का स्वागत करने के लिए तैयार रहना।

Facebook



