नाम ही काफी है ‘सोनू सूद’! दुकान का नाम सोनू सूद और फोटो लगाते हुए ही उमड़ी ग्राहकों की भीड़, लॉकडाउन में हो चुकी थी चौपट

नाम ही काफी है 'सोनू सूद'! दुकान का नाम सोनू सूद और फोटो लगाते हुए ही उमड़ी ग्राहकों की भीड़, लॉकडाउन में हो चुकी थी चौपट

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 09:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुर: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाकर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद म​सीहा बनकर उभरे हैं। उनके इस पहल के चलते बीते दिनों उन्हें 50 एशियाई लोगों की सूची में पहले स्थान पर जगह दी गई है। बता दें कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद सोनू यहीं नहीं रुके, वे लगातार लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। अब तो आलम ऐसा है कि सोनू सूद का नाम ही काफी है, उनके नाम से ही लोगों को भारी मदद मिल रही है। आपको हमारी बात पर शायद यकीन न हो, लेकिन ये सच है।

Read More: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को रहेंगे कच्छ दौरे पर, कई विकास परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

दरअसल, हैदराबाद के बेगमपेट में फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले अनिल कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया कि लॉकडाउन के बाद हमारा धंधा पूरी तरह से चौपट हो चुका था। हालत ऐसी हो चुकी थी हमारी रोजी तक नहीं निकल रही थी। हम परेशान हो चुके थे। ऐसे हालात में हमें सोनू सूद की याद आई और हमने अपने दूकान में सोनू सूद का नाम और फोटो लगा दिया। इसके बाद जो हुआ वो हमें भी हैरान करने वााला था। सोनू सूद का नाम और फोटो लगाने के बाद हमारे दुकान में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। अब हमारे दुकान में 4 कर्मचारियों की रोजी रोटी चल रही है।

Read More: होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, पुलिस ने दबिश देकर किया ​जिस्मफरोशी के कारोबार का खुलासा