Entertainment News : एक बार फिर घोड़ी चड़ने का मन बना चुके है साउथ एक्टर नागा चैतन्य, जानिए पूरी खबर…
Entertainment News : एक बार फिर घोड़ी चड़ने का मन बना चुके है साउथ एक्टर नागा चैतन्य, जानिए पूरी खबर...
entertainment news
Entertainment News : नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य हाल ही में अपने डिवोर्स को लेकर सुर्खियों में थे, जिसके बाद अब खबरे आ रही हैं की नागा चैतन्य फिर एक बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं । नागा चैतन्य ने साल 2017 में तेलेगू और तमिलियन एक्ट्रेस समांथा प्रभु से 2.5 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी की थी लेकिन साल 2021 में दोनों ने आपसी सहमति के साथ अलग होने का फैसला ले लिया था।
Entertainment News :समांथा प्रभु से तलाक के बाद अब ख़बरे आ रही हैं की नागा चैतन्य ने फिर एक बार साथ फेरे लेने का मन बना लिया है,आपको बता दें कि नागा चैतन्य किसी बिजनेस में की बेटी से शादी करने वाले हैं, लड़की का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई जुड़ाव नही हैं हालाकि शादी की इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



