Actress Kim Sae-Ron Dies : साउथ कोरिया की इस मशहूर एक्ट्रेस का निधन, घर में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश
Actress Kim Sae-Ron Dies : साउथ कोरिया की इस मशहूर एक्ट्रेस का निधन, घर में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश
Actress Kim Sae-Ron Dies/ Image Credit: KoreanUpdates! X Handle
- साउथ कोरिया एक्ट्रेस किम से रोन का निधन
- 24 साल की उम्र में घर पर मिली लाश
- मौत के कारणों की जांच कर रही पुलिस
कोरिया। Actress Kim Sae-Ron Dies : साउथ कोरिया से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक मशहूर एक्ट्रेस किम से-रॉन की 24 साल की उम्र संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उनकी मौत से फैंस और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है।
दरअसल, किम से रोन की एक दोस्त उनसे मिलने उनके घर पहुंची। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी। जब पुलिस और मेडिकल टीम उनके घर पहुंची, तो उन्हें अचेत अवस्था में पाया गया। जांच में कोई जबरन घुसपैठ के निशान नहीं मिले, लेकिन पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
कैसे हुई करियर की शुरूआत
बता दें कि, किम से रोन ने सिर्फ 9 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। 2009 में आई फिल्म ‘A Brand New Life’ और 2010 की सुपरहिट फिल्म ‘The Man From Nowhere’ से उन्होंने बड़ी पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने कई हिट के-ड्रामा में काम किया, जिनमें ‘Listen to My Heart’, ‘The Queen’s Classroom’ और ‘Hi! School-Love On’ शामिल हैं। किम से रोन की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही, उतनी ही पर्सनल लाइफ में वह परेशानियों से घिरी रहीं। 2022 में वह ड्रंक ड्राइविंग मामले में फंस गईं, जिससे उन्होंने काफी कानूनी और आर्थिक मुश्किलें झेली। इस घटना के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया और फाइनेंशियल क्राइसिस के चलते पार्ट-टाइम जॉब तक करनी पड़ी।
Actress Kim Sae-Ron Dies: हालांकि, 2024 में वह एक थिएटर प्ले से कमबैक करने वाली थीं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उन्हें यह प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा। उनकी आखिरी वेब सीरीज़ ‘Bloodhounds’ 2023 में रिलीज हुई थी। उनकी मौत की खबर से फैंस और सेलेब्स सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर लोग #RIPKimSaeRon ट्रेंड कराकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि उनकी मौत की असली वजह सामने आ सके।
[BREAKING] Police confirms that #KimSaeron has passed away after being discovered unconscious in her home. Death cause is still being investigated.
Deep condolences to all who are left behindhttps://t.co/2S2mnQRYH1 #KoreanUpdates RZ pic.twitter.com/yFpdJ2ePaQ
— KoreanUpdates! (@KoreanUpdates) February 16, 2025

Facebook



