Special screening of 'Gadar 2' to be held at Parliament
Special screening of ‘Gadar 2’ to be held at Parliament : नई दिल्ली। इस समय देश के कई सिनेताघरों में बॉलीवुड फिल्म गदर 2 धमाल मचा रही है। इतना ही नहीं इस फिल्म से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए जिसमें काई ट्रक तो कोई ट्रेक्टर पर बैठकर फिल्म देखने जा रहा है। गदर के बाद गदर 2 का खुमार भी दर्शकों पर साफ तौर पर देखा जा रहा है। इसी बीच गदर 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के बाद अब यह फिल्म नए संसद भवन में गदर मचाने वाली है।
Special screening of ‘Gadar 2’ to be held at Parliament : दरअसल, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ‘गदर 2’ की नए संसद भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग होने वाली है। तीन दिन तक चलने वाली इस स्क्रीनिंग की शुरुआत आज से हो गई है। कहा जा रहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी स्क्रीनिंग का हिस्सा बन सकते हैं। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस खबर पर रिएक्ट किया है।
Special screening of ‘Gadar 2’ to be held at Parliament : डायरेक्टर ने कहा, “हमें फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए संसद से एक मेल मिला है। मैं सच में सम्मानित महसूस कर रहा हूं।” जब अनिल शर्मा से पूछा गया कि क्या वह तीन दिनों तक चलने वाले शो में शामिल होंगे, तब अनिल शर्मा ने कहा, “मेरे लिए दिल्ली जाना मुश्किल होगा। लेकिन, मैं कल यात्रा कर सकता हूं। मुझे बताया गया है कि उपराष्ट्रपति के भी फिल्म देखने की संभावना है।