शादी समारोह से लौट रही कार तालाब में पलटी, 4 युवकों की मौत, 3 की हालत गंभीर
Four youths killed as car overturns in pond in Bijnor बिजनौर में कार तालाब में पलटी, चार युवकों की मौत
बिजनौर (उप्र), 15 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक विवाह समारोह से लौटते समय एक कार के तालाब में पलटने से चार युवकों की मौत हो गई।
पढ़ें- IIM उदयपुर एफटी-MIM रैंकिंग में शीर्ष 100 बी-स्कूलों में शामिल
जबकि चालक समेत तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पढ़ें- सीएम बघेल ने दशहरा पर्व पर विधि-विधान से की शस्त्र पूजा, प्रदेशवासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना कोतवाली देहात के गांव अलीपुर मान उर्फ खेड़ा में 14 और 15 अक्टूबर की रात एक विवाह समारोह से लौटते समय कार सवार सात युवक रास्ता भटक गए और एक तालाब के किनारे से गुजरते समय संतुलन बिगड़ने से कार तालाब में पलट गयी।
उन्होंने बताया कि कार में सवार अक्षय (20), रजत (20), प्रताप (22) और विशाल (21) की मौके पर ही डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने वाहन चालक समेत तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां चालक दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Facebook



