सनी की फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर चलाया अपना जादू, पहले दिन का कलेक्शन जान रह जाएंगे हैरान

Sunny's film worked its magic at the box office, you will be surprised to know the collection of the first day

सनी की फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर चलाया अपना जादू, पहले दिन का कलेक्शन जान रह जाएंगे हैरान
Modified Date: December 4, 2022 / 12:34 am IST
Published Date: December 4, 2022 12:34 am IST

Sunny’s film worked its magic at the box office: मुंबई :बॉलीवुड एक्टर सनी देओल पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म चुप को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। सिनेमा दिवस के अवसर पर फिल्म चुप को बड़े पर्दे पर देश भर में रिलीज़ किया गया। जिसके बाद से फिल्म को लेकर लगातार फैंस अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। वही अब इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। बता दें कि सिनेमा दिवस के मौके पे फिल्म को 800 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।

यह भी पढ़े: World Heart Day के अवसर पर NH Walkathon का आयोजन | Director Anuj Goel ने की भाग लेने की अपील

पहले दिन फिल्म ने किया 3 करोड़ का बिज़नेस

Sunny’s film worked its magic at the box office; मिली जानकारी के फिल्म चुप’ ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर करीब 2.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। शुक्रवार को फिल्म की रिलीज बहुत ही लिमिटेड इंडिया में किया गया। वही इस लिमिटेड रिलीज के बाद भी फिल्म ने 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन महज एक दिन में किया। जिसका मतलब ये है कि फिल्म के शो भले ही कम थे। लेकिन इसके बाद भी फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।

 ⁠

यह भी पढ़े: इन कारों की कीमत इतनी है कि, मुकेश अंबानी भी खरीदने के लिए 200 बार सोचते हैं…..यहां देखें कीमत और नाम

पहले दिन फिल्म के 15 हजार से ज्यादा टिकट बिके

Sunny’s film worked its magic at the box office; रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार के लिए ‘चुप’ के 15 हजार से थोड़े ज्यादा टिकट ही बिके हैं, जिनसे करीब 38 लाख का ग्रॉस कलेक्शन हुआ है। वही शनिवार को फिल्म के दो लाख से ज्यादा टिकट बिके है। बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही फैंस इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। इस फिल्म में एक्टर सनी देओल और दुलकर सलमान की एक्टिंग को खूब पसंद कर रहे है।

यह भी पढ़े: Raipur : Dussehra Utsav के आयोजन पर विवाद | मैदान को बांटकर 2 समिति को दी गई अनुमति

4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई फिल्म

Sunny’s film worked its magic at the box office: बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्टर आर बाल्की ने किया है। नेशनल सिनेमा डे के मौके पर फिल्म ‘चुप’ को देशभर में 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था। इस अवसर पर फिल्म के टिकट का दाम केवल 75 रुपये था. इसके बावजू भी इस फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। वही अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म वीकेंड में बंपर कमाई कर सकता है। अब देखना ये है कि ये फिल्म आने वाले वक़्त में कितना बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाता है।


लेखक के बारे में