Bhagam Bhag Re-Release/ Image Credit: Taran Adarash Instagram
नई दिल्ली: Bhagam Bhag Re-Release: गोविंदा, अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। दरअसल, इस तिकड़ी की सुपरहिट फिल्म ‘भागम भाग’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में लौट रही है। यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी और अब 13 जून 2025 को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की री-रिलीज को लकेर फैंस एक्साइटेड है। इस फिल्म कॉमेडी के साथ-साथ सस्पेंस और एंटरटेनमेंट का तगड़ा कॉम्बिनेशन है। इस फिल्म का निर्माण प्रियदर्शन ने किया था और अपने दौर में इस फिल्म ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी।
Bhagam Bhag Re-Release: आपको बता दें कि, फिल्म भागम भाग की कहानी तीन थिएटर आर्टिस्ट्स पर आधारति है। तीनों आर्टिस्ट्सए क ड्रामा कंपनी की विदेश यात्रा पर जाते हैं और वहां एक हत्या के झमेले में फंस जाते हैं। इस फिल्म की स्टोरी ट्वीस्ट से भरी हुई है और अक्षय-गोविंदा के साथ परेश रावल की शानदार एक्टिंग ने फिल्म को बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फिल्मों में शामिल किया है।
Bhagam Bhag Re-Release: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पुरानी फिल्मों की री-रिलीज़ का चलन एक बार फिर से शुरू हो चुकी है। भागम भाग’ जैसी फिल्में जिनका फैन बेस आज भी मजबूत है, सिनेमाघरों में वापसी कर दर्शकों को नॉस्टैल्जिया से जोड़ने का मौका दे रही हैं। फैंस एक बार फिर से इस ब्लॉकबस्टर को बड़े पर्दे पर फिर से एंजॉय कर सकें। अब देखना ये होगा कि 13 जून को रिलीज़ हो रही ‘भागम भाग’ दोबारा सिनेमाघरों में वही हंसी का तूफान ला पाती है या नहीं।