Government increased Compensation: 10 लाख से 25 लाख रुपये किया गया मुआवजा.. CM ने दिखाई संवेदनशीलता, इस हादसे में मारे गए थे 11 लोग

हादसे के 3 दिनों बाद शनिवार को सीएम सिद्धारमैय्या ने अपने राजनीतिक सचिव के गोविंदराज को भी हटा दिया था।

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 07:42 AM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 07:48 AM IST

Government increased Compensation upto 25 Lakh Each || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ में मृतकों के परिजनों को मुआवजा बढ़ाकर ₹25 लाख किया गया।
  • घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए KSCA के अधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दिया।
  • भगदड़ मामले में RCB अधिकारी समेत 4 लोग न्यायिक हिरासत में भेजे गए।

Government increased Compensation upto 25 Lakh Each: बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए घोषित मुआवजे को बढ़ाकर 25-25 लाख रुपये करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले राज्य की कांग्रेस सरकार ने प्रत्येक मृतक को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी।

Read More: Internet Suspended Latest News: इन पांच जिलों में 5 दिनों के लिए इंटरनेट पूरी तरह बंद.. लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनजर लिया गया फैसला..

बेंगलुरु भगदड़ मामले में बढ़ाया गया मुआवजा

वही इस पूरे प्रकरण पर सियासी बयानबाजी भी अपने चरम पर है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मांग की कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ के सिलसिले में “तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए”।

Government increased Compensation upto 25 Lakh Each: जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “राज्य सरकार को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को एक पल के लिए भी अपने पद पर नहीं रहना चाहिए। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।”

KSCA पदाधिकारियों का इस्तीफ़ा

इससे पहले, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के सीनियर अफसर और सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम ने मंगलवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ की “नैतिक जिम्मेदारी” लेते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था।

Read Also: BJP Leader Jyoti Mahant Viral Video: भाजपा नेत्री ने ग्रामीण को थाने के बाहर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कस्टडी में RCB के अफसर, हटाए गए राजनीतिक सचिव

Government increased Compensation upto 25 Lakh Each: इस बीच, बेंगलुरू सत्र न्यायालय ने शुक्रवार को भगदड़ के सिलसिले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के वरिष्ठ अधिकारी निखिल सोसले और तीन इवेंट मैनेजरों समेत चार लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें 6 जून (शुक्रवार) की सुबह केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कब्बन पार्क पुलिस और केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) द्वारा संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि, इस पूरे हादसे में 11 लोगों ने अपनी जान गँवा दी थी। हादसे के बाद शनिवार को सीएम सिद्धारमैय्या ने अपने राजनीतिक सचिव के गोविंदराज को भी हटा दिया था।

❓ 1. बेंगलुरु स्टेडियम में भगदड़ कैसे हुई?

4 जून 2025 को RCB की जीत के बाद आयोजित एक समारोह में बड़ी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ नियंत्रण में न होने के कारण चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

❓ 2. सरकार ने मृतकों के परिवारों को कितनी मुआवजा राशि दी है?

पहले ₹10 लाख प्रति परिवार का ऐलान हुआ था, जिसे बाद में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बढ़ाकर ₹25 लाख कर दिया।

❓ 3. किसे इस घटना के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया है?

KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। RCB के एक वरिष्ठ अधिकारी और तीन इवेंट मैनेजरों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने अपने राजनीतिक सचिव को भी हटा दिया है।