सुष्मिता सेन ने सेलिब्रेट किया बेटी का बर्थडे, एक्स के साथ पार्टी करते दिखाई दीं पूर्व मिस यूनिवर्स

इस खास मौके पर सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर बेटी अलीशा की कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 07:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

sushmita sen daughters birthday

Sushmita sen daughter’s Birthday: सुष्मिता सेन दो बेटियों की मां हैं और अपने बच्चों पर प्यार लुटाने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं। सोशल मीडिया पर सुष्मिता आए दिन बेटियों संग तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती है। आज सुष्मिता सेन की छोटी बेटी अलीशा का 13वां जन्मदिन है। ऐसे में सेलिब्रेशन तो बनता है। इस खास मौके पर सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर बेटी अलीशा की कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

Sushmita sen daughter’s Birthday: सुष्मिता ने फोटोज शेयर करते हुए बेटी के लिए एक क्यूट नोट भी लिखा है। वह लिखती हैं, “मेरे प्यार को 13वें जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं. अलीशा का मतलब है महान, भगवान जिसकी रक्षा करता है और भगवान का दिया हुआ गिफ्ट और सच में तुम मेरे लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं हो। मैं उसकी आंखों में, उसके विश्वास में और सबसे जरूरी उसके काम में प्यार की पवित्रता और पावर ऑफ डिविनिटी देखती हूं। मैं एक बेहतर इंसान हूं, क्योंकि मैं अलीशा की मां हूं। शोना हमेशा आप हेल्दी और खुश रहो. दीदी और मैं आपसे बहुत प्यार करते हैं.”

एक्स बॉयफ्रेंड ने भी शेयर की पोस्ट

Sushmita sen daughter’s Birthday: सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा ने भी अलीशा को कमेंट सेक्शन में बर्थडे की बधाई दी है। इसके अलावा सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शाल ने भी अलीशा के साथ अपनी फोटो को शेयर किया है। अपनी इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए रोहमन ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी गबड़ू.’ फोटो में रोहमन बैठे हैं और अलीशा उनके पीछे खड़ी होकर फनी पोज कर रही हैं।

ललित मोदी को डेट कर रहीं सुष्मिता

Sushmita sen daughter’s Birthday: सुष्मिता संग अपने रिश्ते को लेकर ललित मोदी ट्रोल भी हुए थे। हालांकि कपल को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। सुष्मिता ने ललित के रिश्ता का ऐलान करने के बाद एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि वह खुश हैं और खुद से प्यार करने वाले लोगों के बीच में हैं। ललित संग रिश्ते में होने के लिए सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर भी बुलाया गया था, जिसका मुंहतोड़ जवाब एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को दिया था।

एक्स संग आज भी कायम है दोस्ती

Sushmita sen daughter’s Birthday: ललित मोदी संग रिश्ते में रहने से पहले सुष्मिता सेन, मॉडल रोहमन शॉल संग थीं। दोनों का ब्रेकअप कुछ समय पहले ही हुआ है। लेकिन अभी भी दोनों की दोस्ती कायम है। आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की स्क्रीनिंग देखने एक लिए सुष्मिता और रोहमन साथ गए थे। उनके साथ सुष्मिता की बेटियां अलीशा और रेने भी थीं। रोहमन, दोनों बच्चियों के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।