Taapsee Pannu को रिपोर्टर पर आया गुस्सा, कहा- ‘चिल्लाओ मत, फिर बोलेंगे एक्टर्स को तमीज नहीं है’

taapsee pannu gets angry at reporter video viral : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का ऐसा रूप सामने आया है जिसे आप अभी तक नहीं देखे होंगे।

Taapsee Pannu को रिपोर्टर पर आया गुस्सा, कहा- ‘चिल्लाओ मत, फिर बोलेंगे एक्टर्स को तमीज नहीं है’

taapsee pannu gets angry at reporter video viral

Modified Date: December 4, 2022 / 12:56 pm IST
Published Date: December 4, 2022 12:56 pm IST

taapsee pannu gets angry at reporter video viral : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का ऐसा रूप सामने आया है जिसे आप अभी तक नहीं देखे होंगे। रिपोर्टर की सवाल पर भड़की तापसी पन्नू ने कहा कि पहले आप होम वर्क कर लो, फिर सवाल पूछना। तापसी की नाराजगी का ये वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे मीडिया पर चिल्लाती हुई कहती हैं- चिल्लाओ मत भाई, चिल्लाओ मत, मेरी बात सुन लो, फिर ये लोग बोलेंगे एक्टर्स को तमीज नहीं है।

रिपोर्टर की सवाल से वह मीडिया से नाराज हो गई हैं।  तापसी ने OTT प्ले अवॉर्ड्स 2022 अटेंड किया था। रेड कारपेट पर मीडिया इंट्रैक्शन के दौरान जब उनकी फिल्म दोबारा को मिले निगेटिव कमेंट्स पर बात की गई, तो तापसी नाराज हो गईं।

read more : 15 की उम्र में थामा हथियार, 26 साल के भतीजे ने ऐसे लिया चाचा की हत्या का बदला, खूनी संघर्ष की वारदात सुनकर कांप उठेगी आपकी रूह 

 ⁠

उन्होंने रिपोर्टर से कहा कि वो सवाल पूछने से पहले अपना होमवर्क करे। इवेंट में एक रिपोर्टर ने उनकी फिल्म दोबारा को लेकर चले निगेटिव कैंपेन पर सवाल किया। इसका काउंटर जवाब देते हुए तापसी तुरंत बोलीं- किस फिल्म के खिलाफ नहीं चलाया गया। फिर जैसे ही रिपोर्टर अपनी बात रखता, तापसी बोलीं- आप मेरी बात का जवाब दीजि‍ए। मैं आपके सवाल का जवाब दे दूंगी। कौन सी फिल्म के खिलाफ निगेटिव कैंपेन नहीं चलाया गया। फिर रिपोर्टर ने कहा कि क्रिटिक्स ने भी आपकी फिल्म के खिलाफ निगेटिव बातें कही थीं। निगेटिव कैंपेन चलाया था।

read more :देवर का भाभी से था ‘बेडरूम कनेक्शन’, रोड़ा बन रही थी मां, फिर बेटे ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जिसे सुनकर हिल जाएंगे आप 

ये बात सुन तापसी हैरान हो जाती हैं। तब इरिटेट होकर तापसी ने कहा- एक बार थोड़ा होमवर्क कर लेना सवाल पूछने से पहले। अगली बार रिसर्च करने के बाद ही मुझसे सवाल पूछना। फिर ये लोग बोलते हैं एक्टर्स को तमीज नहीं है। चिल्लाओ मत। तापसी के इस बिहेवयर को लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। किसी ने तापसी को सही कहा तो कोई उन्हें एरोगेंट कह रहा है। कुछ यूजर्स सवाल पूछ रहे कि क्यों तापसी हमेशा गुस्से में रहती हैं।


लेखक के बारे में