कमल हासन और राजेश खन्ना की तरह राजनीति में एंट्री मार सकते है थलापति विजय…
कमल हासन और राजेश खन्ना की तरह राजनीति : Thalapathy Vijay can enter politics like Kamal Haasan and Rajesh Khanna...
मुंबई । तमिल सुपरस्टार विजय इन दिनों अपनी फिल्म लियो को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच भयंकर क्रेज देखने को मिल रहा है। लियो का डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है। लोकेश इससे पहले मास्टर, कैथी और विक्रम जैसी धांसू फिल्म बना चुके है। ऐसे में लियो से काफी ज्यादा उम्मीदें है।
यह भी पढ़े : अब इस नाम से जाना जाएगा राजधानी का VIP रोड, MIC की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला
लियो के बाद विजय वेकंट प्रभु की फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म के बाद वे राजनीति में एंट्री मार सकते है। काफी समय से थलापति विजय को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है कि वो खुद की एक पॉलिटकल पार्टी लॉन्च कर सकते है। इन सब बातों पर विजय ने कभी अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन उन्होने कभी इंकार भी नहीं किया है।
यह भी पढ़े : Asia Cup 2023 : एशिया कप से बाहर हो सकते हैं सूर्यकुमार यादव? IPL 2023 में की थी छक्कों की बरसात
थलापति विजय तमिल सिनेमा के आज के टाइम के सबसे महंगे अभिनेता है। कमल हासन और रजनीकांत के बाद तमिलनाडु में उनकी फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है। यदि विजय राजनीति में एंट्री मारते है, तो तमिलनाडु की राजनीति एक नया मोड़ ले सकती है। थलापति विजय से पहले कमल हासन, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, विजयकांत, अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स ने राजनीति में एंट्री ली थी।
यह भी पढ़े : नेहा कक्कड़ की टूटने वाली है शादी…लेने वाली है पति से तलाक? सामने आई बड़ी वजह!

Facebook



