दुल्हन का फोटो शूट कर रहे कैमरामैन को दूल्हे ने मारा जोरदार थप्पड़, मंच पर हंसी से लोटपोट हुई दुल्हन, ये है वायरल वीडियो की सच्चाई

दुल्हन का फोटो शूट कर रहे कैमरामैन को दूल्हे ने मारा जोरदार थप्पड़, मंच पर हंसी से लोटपोट हुई दुल्हन, ये है वायरल वीडियो की सच्चाई

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 08:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर। एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक दूल्हे को वेडिंग फोटोशूट के दौरान फोटोग्राफर जब वह दुल्हन की अलग-अलग एंगल से फोटो ले रहा होता है, तभी दूल्हे द्वारा एक जोर का थप्पड़ मारते हुए देखा जाता है,  इसके बाद दुल्हन स्टेज पर ही ठहाके लगाकर जोर-जोर से हंसने लगती है और लोटपोट हो जाती है। इस वीडियो ने लोगों को इस असमंजस में छोड़ दिया है कि यह वीडियो आखिर कितना वास्तविक है और कितना इसका मंचन किया गया है?

ये भी पढ़ेंः ऑटो चलाने वाले की बेटी ने जीता मिस इंडिया रनर-अप का खिताब, मां सिलती हैं पुरा…

यह वीडियो शुरू होता है, जब फोटोग्राफर फोटोशूट के लिए स्टेज पर चढ़ता है। जब फोटोग्राफर दुल्हन की सोलो फोटोग्राफी शुरु करता है। एक-दो फोटो लेने के बाद फोटो एंगल बनाने के लिए वह दुल्हन के चेहरे को दो-तीन बार घूमाता हुआ दिखाई देता है। यही बात दूल्हे को परेशान कर जाती है और वह फोटोग्राफर को मारते हुए मंच से उतरने के लिए कहता है। फोटोग्राफर नाराज दूल्हे से हैरान नजर आ रहा है, लेकिन दुल्हन को इस घटना के बाद जोरदार हंसी आने लगती है और वह लोट-पोट होकर हंसने लगता है। 

ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन के समर्थन में सोनाक्षी सिन्हा ने किया ये बड़ा सवाल, किस…

यह वीडियो ट्विटर पर रेणुका मोहन ने शेयर किया और लिखा, “मुझे इस दुल्हन से प्यार है।“ सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद से इस फुटेज को 9 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और लगभग 16 हज़ार से अधिक रीट्वीट भी किए जा चुके हैं। कमेंट बॉक्स में रेणुका मोहन ने स्पष्ट किया कि उन्हें नहीं पता था कि वीडियो वास्तविक है या नहीं और दुल्हन ने अपने दूल्हे पर यह प्रैंक किया है या नहीं। हालांकि, इस रहस्य से तब पर्दा उठा जब ’दुल्हन’ ने खुद वायरल वीडियो का जवाब दिया और यह खुलासा किया कि यह क्लिप वास्तव में एक फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है।

ये भी पढ़ेंः ‘पैंटी दिखनी चाहिए, नहीं तो लोग फिल्म क्यों देखेंगे’ प्रियंका चोपड़ा…

छत्तीसगढ़ की एक्ट्रेस अनिकृति चौहान ने कमेंट सेक्शन में लिखकर बताया, “ये मेरी फिल्म की शूटिंग के टाइम की वीडियो है।“ उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो को ’डार्लिंग प्यार झुकता नहीं’ नामक फिल्म की शूटिंग के दौरान रिकॉर्ड किया गया था और इसे साझा करने और इसे वायरल करने के लिए रेणुका मोहन को धन्यवाद दिया।