इस फिल्मी मां की बेटी ने अपनी सादगी से सोशल मीडिया में बिखेरा जलवा, तस्वीरें देख फैन्स बोले…

Reema Lagoo's Daughter: फिल्मी मां की बेटी ने अपनी सादगी से सोशल मीडिया में बिखेरा जलवा, seeing the pictures, the fans said...

इस फिल्मी मां की बेटी ने अपनी सादगी से सोशल मीडिया में बिखेरा जलवा, तस्वीरें देख फैन्स बोले…

reema lagoo daughter

Modified Date: December 4, 2022 / 06:43 am IST
Published Date: December 4, 2022 6:43 am IST

दिल्ली।Reema Lagoo’s Daughter: रीमा लागू सिनेमा जगत की जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी शानदार अदाकारी प्रस्तुती से फैन्स का दिल जीत लिया था। रीमा ने एक नहीं बल्कि अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। रीमा ने ‘मैंने क्या किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कल हो ना हो’, ‘साजन’, ‘पत्थर के फूल’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘यस बॉस’ जैसी कई हिट फिल्मों में अपना शानदार अभिनय दिखाकर फैन्स का दिल जीत चुकी हैं।

‘परदेसी परदेसी जाना नहीं’ गाने में सुपरहिट रही ये एक्ट्रेस, अब जी रही गुमनामी की जिंदगी

बेटी की सादगी का जवाब नहीं

बता दें की रीमा ही नहीं उनकी बेटी मृण्मयी लागू भी फैन्स के दिलों पर राज करती हैं। सोशल मीडिया पर मृण्मयी काफी एक्टिव रहती हैं। मृण्मयी लागू की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। कभी वे सल्फी शेयर करती हुई दिखाती हैं, तो कभी वे अपनी मां के साथ अपनी पुरानी तस्वीर साझा करती हुई दिखाई देती रही हैं।

 

 ⁠
View this post on Instagram

 

A post shared by Mrunmayee Lagoo (@mrunmayeelagoo)

’एक्स हसबैंड और मैं एक ही कमरे में रहें तो हटाना होगा इन चीजों को…’ ऑन कैमरा ये क्या बोल गईं मशहूर एक्ट्रेस

Reema Lagoo’s Daughter: मृण्मयी की ये तस्वीरें देख फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है कितना स्ट्रांग बॉन्ड है। तो वहीं दूसरे ने कहा सादगी हो तो ऐसी। आपको बता दें की रीमा लागू की बेटी मृण्मयी लागू बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। मृण्मयी ‘पीके’, ‘दंगल’,  ‘3 इडियट्स’ और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्म में अपना अभिनय दिखा चुकी हैं। वहीं मृण्मयी अब अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर इन दिनों काफी व्यस्त चल रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में