साउथ के दिग्गज डायरेक्टर के फैसले ने सबको चौंकाया, फैंस बोले – ये पैर में कुल्हाड़ी मारने जैसा

साउथ के दिग्गज डायरेक्टर के फैसले ने सबको चौंकाया, फैंस बोले ये पैर में कुल्हाड़ी मारने जैसा : Kabza 2 Kab Aaega

साउथ के दिग्गज डायरेक्टर के फैसले ने सबको चौंकाया, फैंस बोले – ये पैर में कुल्हाड़ी मारने जैसा
Modified Date: April 17, 2023 / 01:44 pm IST
Published Date: April 17, 2023 1:29 pm IST

मुंबई। Kabza 2 Kab Aaega  साल 2022 में कन्नड़ सिनेमा की ओर KGF, कांतारा और 777 चार्ली जैसी फिल्में आई। जिसने सिनेमाघरों में तहलका मचाकर रख दिया। वहीं साल 2023 में कनाडा सिनेमा की ओर कब्जा नाम की फिल्म जिसने लोगो को काफी ज्यादा निराश किया । इस फिल्म से सभी इंडस्ट्री के लोगो को उमीदें थी लेकिन फिल्म ने सबको निराश कर दिया। KGF को कॉपी करने के चक्कर में कब्जा फिल्म पूरी तरह खराब फिल्म बन गई। जिसे हर इंडस्ट्री के फैंस ने नकार दिया। कब्जा साल 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई।

यह भी पढ़े :  Happy Birthday Chiyaan Vikram : आई, अपरिचित और सेतु फिल्म के हीरो, जिनके अभिनय के सामने किसी की नहीं चलती… 

Kabza 2 Kab Aaega  इसके बावजूद फिल्म के डायरेक्ट आर चंद्र इसका दूसरा पार्ट ला रहे है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। फिल्म की भारी असफलता को देखते मेकर्स ने ऐसा कदम क्यों उठाया किसी को समझ नहीं आ रहा है। जिस फिल्म के पहले पार्ट को लोगो ने देखा तक नहीं उसका सेकंड पार्ट कैसे देखेंगे।

 ⁠

यह भी पढ़े : नहीं रही अमिताभ के सूर्यवंशम फिल्म की हीरोइन, 31 की उम्र में प्लेन क्रैश में हुई थी दर्दनाक मौत…


लेखक के बारे में