दर्जनों हिट गाने देने वाला मशहूर सिंगर हुआ कंगाल, पेट पालने के लिए करना पड़ रहा ये काम!
दर्जनों हिट गाने देने वाला मशहूर सिंगर हुआ कंगाल, पेट पालने के लिए करना पड़ रहा ये काम : The famous singer who gave dozens of hit songs became a pauper,
मुंबई । पंजाबी सिंगर काका आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके गाने ना सिर्फ पंजाब में बल्कि पूरे देश में धूम मचाती हैं। सूरमा और टेम्पोरेरी प्यार ने उन्हें शोहरत और पहचान दोनों दिलाई। लेकिन अब लगता है सिंगर का फिर से बुरा वक़्त शुरू हो गया है। उनकी हालात इस कदर बिगड़ गयी है जिसकी वजह से अब वो ऑटो रिक्शा चलाने पर मजबूर हो गए है। जी हां, अब काका का ऑटो रिक्शा चालत हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
Read more : PER MOVIE SALARY : एक फिल्म में काम करने के लिए इतने करोड़ रुपए चार्ज करते हैं आपके फेवरेट स्टार…
इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। काका इस वीडियो में ऑटो चलाने के साथ पंजाबी गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर अब फैंस अलग- अलग अंदाज़े लगा रहे है।
Read more : टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की विदाई तय! ढाई साल में नहीं लगाए पाए एक भी शतक
वहीं कई फैंस का कहना है कि काका अपनी पुरानी यादो को ताज़ा करने के लिए एक बार फिर वही काम कर रहे है जो वो मशहूर होने से पहले किया करते थे। हालांकि अभी तक इस वीडियो की सच्चाई सामने नहीं आई हैं।
View this post on Instagram

Facebook



