फिर से बड़े पर्दे पर धूम मचाएगी ‘स्टाइल’ वाली हिट जोड़ी, साथ आएंगे साहिल और शरमन जोशी…

फिर से बड़े पर्दे पर धूम मचाएगी 'स्टाइल' वाली हिट जोड़ी : The hit pair of 'Style' will rock the big screen again, Sahil and Sharman Joshi will

  •  
  • Publish Date - July 17, 2023 / 06:41 PM IST,
    Updated On - July 17, 2023 / 06:41 PM IST

मुंबई । साल 2001 में स्टाइल नाम की एक फिल्म आई थी। जिसमें दो न्यूकमर एक्टर ने काम किया था। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया। फिल्म के गाने शरमन जोशी और साहिल खान की जुगलबंदी ने बॉक्स ऑफिस में आग लगा दी थी। इस फिल्म के रिलीज के लगभग 22 साल बाद चंटु-बंटु की जोड़ी फिर से साथ आ रही है। शरमन जोशी और साहिल खान एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले है। जिसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है।

यह भी पढ़े : इंडिया की सबसे महंगी फिल्म होगी Project K, इस दिन आएगा टीजर, कमल हासन बनेंगे विलेन…

साहिल और शरमन की नई फिल्म मसाला एंटरटेनर बताई जा रही है। ‘मस्तीज़ादे’, ‘सत्यमेव जयते’ और ‘मरजावां’ जैसी फिल्में के डायरेक्टर मिलाप झवेरी इस फिल्म के डायलॉग्स लिखेंगे। इस फिल्म के जरिए एक नई हीरोइन को भी लॉन्च किया जाएगा। साहिल और शरमन की फिल्म को Sam Khan डायरेक्ट कर रहे है।

यह भी पढ़े :  AICC प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी लोकपर्व हरेली की बधाई, बताया कांग्रेस सरकार की नीति से किसान खुशहाल..