शादी के बंधन में बंधने वाली है The Kapil Sharma Show की ‘भूरी’? कहा- खुद करूंगी ऐलान, जानिए कौन है वो शख्स
शादी के बंधन में बंधने वाली है The Kapil Sharma Show की 'भूरी'? The Kapil Sharma Show Fame Bhuri Sumona Chakravarti will Marry Soon
मुंबई: Sumona Chakravarti will Marry देश के मशहूर कॉमेडी शो The Kapil Sharma Show की स्टार भूरी यानि सुमोना चक्रवर्ती के बारे में एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सुमोना चक्रवर्ती शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुमोना और सम्राट मुखर्जी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बता दें कि सम्राट मुखर्जी काजोल (Kajol) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के कजिन हैं। वहीं, हाल ही में सुमोना ने अपनी शादी और डेटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।
इससे शादी करने वाली है ‘भूरी’?
Sumona Chakravarti will Marry देश की नामी मीडिया संस्थान से बात करते हुए सुमोना ने कहा है कि ‘ये सोशल मीडिया के जरिए फैलीं 10 साल पुरानी कहानियां हैं, जो सिर्फ बकवास है। उन्होंने आगे कहा कि सच कहूं तो मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती, क्योंकि मुझे अपने निजी जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं है और जहां तक बात शादी का है, तो अगर कभी कोई डेवलपमेंट होता है, तो आप सभी को इसके बारे में पता चल जाएगा। मैं इस बात की घोषणा खुद करूंगी।
शादी को लेकर किया खुलासा
वहीं, सम्राट मुखर्जी के साथ रिश्ते पर उन्होंने कहा कि वह सिर्फ मेरे एक अच्छे दोस्त हैं और मेरे नेचर में है कि मैं अपने दोस्तों या परिवार के बारे में मीडिया से बात नहीं करती। दुबई के रेडियो स्टेशन ‘जोश 978’ यूएई’ पर सुमोना ने कहा था कि सम्राट उनके सिर्फ फैमिली फ्रैंड हैं। उन्होनें बताया कि उनकी सम्राट से मुलाकात साल में सिर्फ एक बार दुर्गा पूजा पर ही होती है।

Facebook



