‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने के बाद इस कॉमेडियन के पड़े खाने के लाले, बेचनी पड़ रही सड़क पर मूंगफली, देखें वीडियो
The Kapil Sharma Show Sunil Grover Video Viral : सुनील ग्रोवर का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें वो सड़क पर ‘मूंगफली’ बेचते नजर आ रहे हैं।
Sunil Grover Video Viral
नई दिल्ली। The Kapil Sharma Show Sunil Grover Video Viral : द कपिल शर्मा शो’ में ‘गुत्थी’ और ‘डॉक्टर मशहूर गुलाटी’ का किरदार निभाकर घर-घर छाए कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) इन दिनों अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता संग फिल्म ‘गुड बाय’ में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक्टर सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं। सुनील ग्रोवर का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें वो सड़क पर ‘मूंगफली’ बेचते नजर आ रहे हैं।
read more : ऐसे लड़कों को महिलाएं करती है बेहद पसंद, जिंदगी भर चाहती है साथ निभाना!
सड़क किनारे भूनी मूंगफली
The Kapil Sharma Show Sunil Grover Video Viral : कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर फैंस को विजुअल ट्रीट देते हुए उन्हें एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इसी कड़ी में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए सुनील ग्रोवर ने अपना एक वीडियो साझा किया है। इस क्लिप में सुनील, सड़क किनारे बोरे पर बैठकर कढ़ाही में मूंगफली भूनते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनका देसी अंदाज दिल जीतने वाला है। लुक की बात करें तो, सुनील ने ब्लू डेनिम जींस और व्हाइट जैकेट पहन रखा है। साथ ही गॉगल्स लगा स्वैग बिखेरते देखे जा रहे हैं।
View this post on Instagram
read more : Indian Army में भर्ती शुरू, डेढ़ लाख रुपए के ऊपर हर महीने मिलेगी सैलरी, जानें पूरी डिटेल
वीडियो पर फैंस ने ली चुटकी
The Kapil Sharma Show Sunil Grover Video Viral : सुनील ग्रोवर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’पाव भर मुझे भी।’ दूसरे ने लिखा है,’क्या भाव दे रहे हो सर।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’सर पता बताओ मैं भी आता हूं।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए हंसने और लव वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं। बता दें कि अब सुनील ग्रोवर, ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा नहीं हैं। बावजूद इसके भी उन्हें एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्म साइन करते देखा जा रहा है।

Facebook



