Salaar Review: फैंस पर चला फिल्म ‘सालार’ का जादू, प्रभास के एक्शन ने स्क्रीन पर मचाया धमाल, तोड़ सकती है इन फिल्मों का रिकॉर्ड

Salaar Review: फैंस पर चला फिल्म 'सालार' का जादू, प्रभास के एक्शन ने स्क्रीन पर मचाया धमाल, तोड़ सकती है इन फिल्मों का रिकॉर्ड

Salaar Review: फैंस पर चला फिल्म ‘सालार’ का जादू, प्रभास के एक्शन ने स्क्रीन पर मचाया धमाल, तोड़ सकती है इन फिल्मों का रिकॉर्ड

The film 'Salaar' will be released in Japan

Modified Date: December 22, 2023 / 03:16 pm IST
Published Date: December 22, 2023 3:16 pm IST

Salaar Review: बॉलीवुड के किंगखान की फिल्म डंकी केके रिलीज के ठीक एक दिन बाद बाहुबली फिल्म के स्टार प्रभाष की फिल्म सालार ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ‘सालार’ का ट्रेलर लॉन्च होते ही फैंस की उत्सुकता का लेवल दोगुना बढ़ गया था। जिसके बाद प्रभाष के फैंस के साथ ही साथ  लोगों में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता बनी हुई थी।

Read More: Shivraj Singh’s Visit Amarkantak : ‘भांजे-भांजियों की सेवा में निरंतर लगा रहूंगा’..! अमरकंटक दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश की जनता के लिए कही ये बात..

सोशल मीडिया पर जमकर किए कमेंट

 ⁠

दरअसल, इससे पहले प्रभाष की फिल्म पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं प्रभाष की फिल्म आदिपुरूष कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। ‘आदिपुरुष’ और ‘राधेश्याम’ जैसी फिल्मों की असफलता के बाद हर किसी को यही लगा कि प्रभास का करियर लगभग खत्म हो गया है। लेकिन अब सालार ने प्रभास की डूबती नैया को पार लगाया है या नहीं, इस पर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर किए हैं। बता दें कि इस फिल्म को ओरिजिनल भाषा तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज कर दिया गया है।

Read More: CG News: बेराजगारी और महंगाई पर संसद में क्यों नहीं होती चर्चा, जानें पूर्व सीएम भूपेश ने ऐसा क्यों कहा

Salaar Review: फिल्म सालार देखने के बाद कई यूजर्स ने तो ये तक कह दिया कि इस फिल्म से प्रभास अपनी ही फिल्म ‘बाहुबली-2’ का भी रिकॉर्ड ब्रेक करेंगे। एक यूजर ने लिखा, “सालार एक नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ चल पड़ी है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग बस अभी एक शुरुआत है”। इसके साथ ही फैंस प्रभाष की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ करते नजर आएं। तो वहीं दूसरे फैंस ने इस केजीएफ-2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी बताया है।

 

 

  Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 

 


लेखक के बारे में