the raja saab day 1 collection: प्रभास के करियर की छठी सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘द राजा साब’, पहले दिन की कमाई जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन

the raja saab day 1 collection: अच्छे प्रमोशन और एडवांस बुकिंग के चलते 'द राजा साहब' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है।

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 09:54 AM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 10:02 AM IST

the raja saab day 1 collection/Image Credit: Prabhas Instagram

HIGHLIGHTS
  • प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' हुई रिलीज।
  • रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस धमाकेदार शुरुआत की है।
  • फिल्म प्रभास के करियर की छठी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

the raja saab day 1 collection: नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। फिल्म निर्देशक मारुती द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही शानदार कमाई की है (the raja saab day 1 collection)। क्रिटिक्स से ज्यादातर निगेटिव रिव्यू मिलने के बावजूद, फिल्म को पहले दिन देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचे। अच्छे प्रमोशन और एडवांस बुकिंग के चलते ‘द राजा साहब’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है।

‘द राजा साब’ ने पहले दिन कमाए कितने करोड़? (the raja saab 1st day collection)

‘द राजा साहब’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपए का कारोबार किया। प्री-रिलीज़ कलेक्शन को मिलाकर फिल्म का कुल कमाई अब 54.15 करोड़ रुपए हो गई है (the raja saab 1st day collection)। ऐसा कहा जा रहा है कि, हॉरर-कॉमेडी फिल्म के हिसाब से ओपनिंग डे के आंकड़े काफी दमदार है।

प्रभास की छठी सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘द राजा साब’ (the raja saab)

the raja saab day 1 collection: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ‘द राजा साब’ ने प्री सेल और ओपनिंग डे कलेक्शन को मिलाकर 54.15 करोड़ कमाए हैं (the raja saab day 1 collection)। इस कमाई के साथ ये फिल्म राधे श्याम के 43.1 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन को पछाड़कर प्रभास की छठी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। हालांकि ये प्रभास की टॉप 5 ओपनर में जगह नहीं बना पाई।

प्रभास की टॉप ओपनिंग फिल्मों की सूची:

बाहुबली 2 – 121 करोड़
कल्कि 2898 एडी – 95.3 करोड़
सैलरी – 90.7 करोड़
प्राइस – 89 करोड़
आदिपुरुष – 86.75 करोड़
द राजा साब- 54.15 करोड़

‘द राजा साब’ का स्टार कास्ट (the raja saab star cast)

फिल्म ‘द राजा साब’ की स्टार कास्ट काफी बेहतरीन है। फिल्म में संजय दत्त समेत कई दिग्गज कलाकर है। संजय दत्त फिल्म में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। वहीं ज़रीना वहाब, बोमन ईरानी, ​​मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दर्शकों को नजर आएँगे (the raja saab star cast)। संजय दत्त की मौजूदगी ने फिल्म की रिलीज़ से पहले दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी, क्योंकि वे कहानी के इमोशनल पहलू से जुड़े एक अहम किरदार में उन्हें देखने के लिए बेताब थे।

कंफर्म हुआ ‘द राजा साब’ का सीक्वल

the raja saab day 1 collection: आलोचनाओं के बावजूद, निर्माताओं ने सीक्वल की पुष्टि कर दी है। वहीं फेस्टिव वीकेंड आने वाला है, ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ‘द राजा साहब’ आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बरकरार रख पाएगी।

इन्हे भी पढ़ें:-

प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ ने पहले दिन कितनी कमाई की?

प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि प्री-रिलीज़ कमाई को मिलाकर कुल कलेक्शन 54.15 करोड़ रुपये पहुंच गया।

क्या ‘द राजा साब’ प्रभास की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है?

नहीं, ‘द राजा साब’ प्रभास की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म नहीं है, लेकिन यह 54.15 करोड़ रुपये के साथ उनकी छठी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

प्रभास की टॉप ओपनिंग फिल्मों में ‘द राजा साब’ किस स्थान पर है?

प्रभास की टॉप ओपनिंग फिल्मों की सूची में ‘द राजा साब’ छठे स्थान पर है।

‘द राजा साब’ की स्टार कास्ट में प्रभास के अलावा कौन-कौन शामिल हैं?

प्रभास के अलावा फिल्म में संजय दत्त, ज़रीना वहाब, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।

क्या प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ का सीक्वल आएगा?

जी हां, निर्माताओं ने पुष्टि कर दी है कि प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ का सीक्वल बनाया जाएगा।