किंग खान के इस फिल्म की शूटिंग जल्द होगी शुरू, इस खूबसूरत अभिनेत्री के साथ रोमांस करते आएंगे नज़र
The shooting of this film of King Khan will start soon, will be seen romancing this beautiful actress
shahrukh will be working with actress nayanthara : मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान जल्द ही फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है कि शाहरुख़ कुछ ही दिनों में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग के लिए एक्टर लगभग एक महीने चैन्नई में रहने वाले है। वही इस फिल्म की शूटिंग की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।
शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस नयनतारा करेगी साथ काम
shahrukh will be working with actress nayanthara : इस फिल्म में शाहरुख़ साउथ की फेमस सुपर स्टार नयनतारा के साथ काम करते नजर आएंगे। वही इस फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसके साथ ही इस फिल्म का निर्देशक पटली कुमार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान के इस फिल्म के राइट्स नेटफ्लिक्स द्वारा खरीद लिए गए हैं. हालांकि, ये फिल्म पहले सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी, उसके बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा।
फिल्म ‘जवान’ का हिस्सा होंगे ये कलाकार
shahrukh will be working with actress nayanthara : वही अगर इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म में विजय सेतुपति,सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी दिखाई देंगे। इस फिल्म जवान 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।

Facebook



