इमोशनल कर देगा ‘मैदान’ का टीजर, आखिरी डायलॉग पर बजेगी सीटियां….

इमोशनल कर देगा 'मैदान' का टीजर, आखिरी डायलॉग पर बजेगी सीटियां : The teaser of 'Maidan' will make you emotional

मुंबई । अजय देवगन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। साल 2022 में जहां ज्यादातर बॉलीवुड स्टार की फिल्में नहीं चली लेकिन अजय ने दृश्यम 2 जैसी रीमेक फिल्म से बाजी मार ली। आज सिनेमाघरों में उनकी होम प्रोडक्शन की फिल्म भोला रिलीज हुई है। जिसे फैंस और क्रिटिक्स की तरफ सकारात्मक रिव्यू मिल रहे है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस बंपर ओपनिंग लेने वाली है।

यह भी पढ़े :  ये हैं साउथ की धमाकेदार डरावनी फिल्में, देखकर कांप जाएगी रूह 

वहीं दूसरी ओर सिंघम स्टार ने अपनी नई फिल्म मैदान का टीजर रिलीज कर दिया। जो कि जून 2023 में रिलीज होगी। मैदान का टीजर आपको रोमांचित कर देगा। भारतीय फुटबॉल टीम के गोल्डन एरा के आस पास मैदान की कहानी बुनी गई है। मैदान सच्ची घटना पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म में अजय भारतीय टीम के स्टार कोच रहे है सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे है। उनके किरदार में अजय काफी जंच रहे है।

यह भी पढ़े :  Kondagaon news: नक्सलियों ने बनाया मोबाइल टावर को निशाना, कंट्रोल यूनिट में आग लगाकर दी ये बड़ी चेतावनी