cirkus trailer release :
मुंबई । रणवीर सिंह की नई फिल्म सर्कस का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। इस फिल्म में रणवीर औऱ वरुण शर्मा दोहरी भूमिका में दिखाई दे रहे है। फिल्म में गोलमाल सीरीज के कई स्टार्स जैसे मुकेश तिवारी, मुरली शर्मा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और अश्विनी केलकर जैसे स्टार्स दिखाई दे रहे है। फिल्म में रणवीर पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नाडीज के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे है।
ROHIT SHETTY – RANVEER SINGH: ‘CIRKUS’ TRAILER ARRIVES… #RohitShetty unleashes #CirkusTrailer… #Cirkus is #RanveerSingh’s third collaboration with #RohitShetty, the man with the Midas touch… Link: https://t.co/HBUPVwbbsB
⭐️ Don’t miss the surprise towards the end.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 2, 2022